डीएनए हिंदी: दिल्ली से दोहा (Delhi To Doha) के लिए उड़ान भरने वाले विमान में अचानक खराबी आ गई है. इसका नतीजा यह हुआ कि फ्लाइट को पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में आपातकालीन स्थिति में लैंड (Emergency Landing) कराना पड़ा. इस विमान में  करीब 283 यात्री सवार थे. इसका कारण विमान में खराबी को बताया जा रहा है और पाकिस्तान ने वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर यात्रियों की रवानगी सुनिश्चित करने की बात कही है. 

दरअसल, इस लैंडिंग को लेकर पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के प्रवक्ता सैफुर रहमान ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया  कि कतर एयरवेज की उड़ान क्यूआर-579 कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड की गई. कुछ ही घंटों में सभी 283 यात्रियों को एयरलाइन द्वारा भेजे गए वैकल्पिक विमान से दोहा के लिए रवाना कर दिया गया. 

पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कतर एयरवेज क्यूआर-579 की दोहा जाने वाली उड़ान ने नई दिल्ली से 3.20 बजे उड़ान भरी थी और सुबह करीब साढ़े पांच बजे कराची में उसकी आपात लैंडिंग हुई. रहमान ने कहा कि विमान के कार्गो होल्ड में धुएं का पता चलने के बाद पायलट ने इमरजेंसी की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि विमान चालक दल और यात्री सभी उतर गए और उन्हें हवाई अड्डे के लाउंज में ले जाया गया और जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गईं. 

यह भी पढ़ें- Breaking News: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

वहीं कतर एयरलाइन ने यात्रियों के सुरक्षित होने की बात कही है. कंपनी ने कहा है कि यात्रियों को हुई इस असुविधा के चलते उन्हें सभी आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध कराईं गईं है. विमान में हुई दिक्कतों की जांच की जा रही है.  

यह भी पढ़ें- GST स्लैब से हट सकती हैं 12 और 18 फीसदी की दरें, न्यूनतम स्लैब में भी हो सकता है बड़ा बदलाव

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Emergency landing of Delhi to Doha flight in Karachi, orders given for investigation
Short Title
कराची में हुुई आपात लैंडिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Emergency landing of Delhi to Doha flight in Karachi, orders given for investigation
Date updated
Date published