डीएनए हिंदी: लोकसभा में सोमवार को बिजली संशोधन विधेयक 2022 (Electricity amendment bill 2022) पेश किया गया. इसमें बिजली वितरण क्षेत्र में बदलाव करने, नियामक तंत्र को मजबूत बनाने और व्यवस्था को सुसंगत बनाने का प्रस्ताव किया गया है. लोकसभा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने विद्युत संशोधन विधेयक 2022  को पेश किया. इस दौरान कांग्रेस, DMK और टीएमसी सहित कुछ विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया और इसे संघीय ढांचे के खिलाफ बताया. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बिल को खतरनाक बताया है.

केजरीवाल ने दावा किया कि इससे केवल बिजली वितरण कंपनियों को फायदा होगा.  केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आज लोकसभा में बिजली संशोधन बिल पेश किया गया है. यह कानून बेहद खतरनाक है. इससे देश में बिजली की समस्या सुधरने के बजाय और गंभीर होगी. लोगों की तकलीफें बढ़ेंगी. केवल चंद कंपनियों को फायदा होगा. मेरी केंद्र से अपील है कि इसे जल्दबाजी में न लाया जाए.'

बिना पेपर दिखाए अरेस्ट कर सकती है ये संस्था, सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई अधिकारों पर मुहर, आखिर है क्या ED?

'बिल के बारे में दी जा रही गलत जानकारी'
लोकसभा में बिल पेश करते हुए आर के सिंह ने कहा कि वह इस विधेयक को विचार के लिए संसद की स्थायी समिति को भेजने का आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस विधेयक को विचारार्थ संसद की स्थायी समिति के समक्ष भेजने का आग्रह करता हूं. उस समिति में सभी दलों का प्रतिनिधित्व होता है ऐसे में इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हो सकेगी.’सिंह ने कहा कि इस विधेयक के बारे में गलत तरीके से दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई सब्सिडी नहीं वापस ली जा रही है, जो किसानों को मिलता था, वह मिलता रहेगा. इस प्रकार का (कुछ सदस्यों का) गैर जिम्मेदाराना व्यवहार ठीक नहीं है. मंत्री ने कहा कि इस विषय पर हर राज्य और संबंधित पक्षकारों से विचार विमर्श किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार की सियासत में अगले 48 घंटे अहम, JDU-BJP गठबंधन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
 
विपक्ष ने किया विरोध
वहीं, कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि इस प्रस्तावित विधेयक के माध्यम से मूल कानून के उद्देश्य प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह निजीकरण की दिशा में कदम है. कांग्रेस के ही अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह विधेयक स्पष्ट रूप से सहकारी संघवाद का उल्लंघन करता है और राज्य सरकारों के अधिकारों को कमतर करता है. द्रमुक के टी आर बालू ने भी विद्युत संशोधन विधेयक 2022 पेश किये जाने का विरोध किया और कहा कि यह लोगों के हितों के प्रतिकूल है.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Electricity amendment bill introduced in Lok Sabha Kejriwal said this law is very dangerous
Short Title
लोकसभा में बिजली संशोधन बिल पेश, केजरीवाल बोले- ये कानून बेहद खतरनाक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Caption

अरविंद केजरीवाल

Date updated
Date published
Home Title

लोकसभा में बिजली संशोधन बिल पेश, केजरीवाल बोले- ये कानून बेहद खतरनाक, लोगों की बढ़ेंगी तकलीफें