डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग (Election Commission) आज यानी 27 दिसंबर को अहम बैठक करने वाला है. चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सहित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है. बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा कोरोना के हालात पर चर्चा होगी. चुनाव आयोग अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से कोरोना के हालात देखकर विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की अपील की थी. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद कोई फैसला करने की घोषणा की थी. आयोग चुनाव पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है. मंगलवार को यूपी का दौरा होना है.
यह भी पढ़ेंः PM Modi का मंडी दौरा आज, 11 हजार करोड़ के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की देंगे सौगात
हाईकोर्ट ने कहा था कि दूसरी लहर में लाखों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हुए और लोगों की मृत्यु हुई. इसमें बड़ी संख्या ग्राम पंचायत चुनाव और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से ही सामने आई. अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है. चुनावी रैलियों में किसी भी प्रकार का कोरोना प्रोटोकॉल संभव नहीं है और इसे समय से नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से कहीं अधिक भयावह होंगे.
गौरतलब है कि गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा. बताया जा रहा है कि EC प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर सुझाव भी मांग सकता है.
- Log in to post comments