Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) से एक दिन पहले भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार को 'दबाव की रणनीति' पर खरी-खरी सुनाई. दिल्ली में राजनीतिक दलों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चुनाव आयोग को भी लपेटने की कोशिश का आयोग ने संज्ञान लिया. आयोग ने कहा कि हमारी छवि खराब करने के लिए लगातार जानबूझकर दबाव की रणनीति अपनाई जा रही है, लेकिन ऐसे आरोपों से हम नहीं झुकेंगे. चुनाव आयोग का यह बयान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेशनल कनवेनर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के उन आरोपों के एक दिन बाद आया है, जिनमें केजरीवाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) पर रिटायरमेंट के बाद नियुक्ति पाने के लालच में डूबे होने की बात कही थी.

'लगातार देख रहा है आयोग'
चुनाव आयोग ने एक्स (पहले ट्विटर) पर केजरीवाल का नाम लिए बिना लिखा,'3 सदस्यीय आयोग ने सामूहिक रूप से दिल्ली चुनावों में लगातार जानबूझकर चुनाव आयोग की छवि धूमिल करने वाली दबााव की रणनीति नोट की है, मानो यह एक सदस्यीय संस्था है. आयोग ने ऐसे आरोपों से प्रभावित नहीं होने, संवैधानिक संयम बरतने और इस तरह के आरोपों को समझदारी से सहन करने का निर्णय लिया है.' पोस्ट में आगे कहा गया,'राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर हर मामले में 1.5 लाख से अधिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है, जो एक स्थापित कानूनी ढांचे, मजबूत प्रक्रियाओं और एसओपी के भीतर निष्पक्ष और गैर-पक्षपातपूर्ण आचरण सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.'

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि चुनाव आयोग ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से अपनी ड्यूटी करने और पद की इच्छाओं का त्याग करने के लिए कहा था. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा,'आज जिस तरह से चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के सामने घुटने टेक दिए हैं, उससे लगता है कि चुनाव आयोग का अस्तित्व ही नहीं है. यह बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. लोगों के दिमाग में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं. उन्हें रिटायरमेंट के बाद कौन सा पद ऑफर किया गया है? राज्यपाल, राष्ट्रपति, कौन सा पद मिल सकता है? उन्होंने आगे कहा था कि मैं राजीव कुमार से हाथ जोड़कर विनती करता हूं. अपनी ड्यूटी निभाएं, पद की इच्छा को छोड़ दें. पद का लालच छोड़ दें. अब अपने करियर के अंत में देश को, देश के लोकतंत्र को बरबाद ना करें.

चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर रहे हैं केजरीवाल
केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. वे लगातार चुनाव कराने वाली संस्था के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा द्वारा नकदी बांटने का आरोप लगााया था. तब भी उन्होंने चुनाव आयोग पर जानबूझकर आंखें बंद करने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग ने केजरीवाल से उस आरोप को लेकर जवाब तलब किया था, जिसमें उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार पर दिल्ली में यमुना पानी की सप्लाई में जहर मिलाने की बात कही थी. केजरीवाल ने तब भी चुनाव आयोग को लिखे जवाब में हमलावर रुख अपनाते हुए इसे जनस्वास्थ्य का मुद्दा बताया था. केजरीवाल के अलावा AAP के अन्य नेता भी लगातार चुनाव आयोग के खिलाफ आक्रामक बयान देते रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Election Commission jibe after Arvind Kejriwal retirement attack on CEC Rajiv Kumar read delhi election news
Short Title
Delhi Election 2025: 'आरोपों से नहीं झुकेंगे' Arvind Kejriwal के 'रिटायरमेंट' अट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CEC Rajiv Kumar On assembly elections 2024
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election 2025: 'आरोपों से नहीं झुकेंगे' Arvind Kejriwal के 'रिटायरमेंट' अटैक पर चुनाव आयोग ने किया पलटवार

Word Count
656
Author Type
Author