Eknath Shinde Bomb Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. शिवसेना (शिंदे) के प्रमुख एकनाथ शिंदे को यह धमकी गुरुवार सुबह दी गई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने राज्य सरकार के मुख्यालय 'मंत्रालय' के कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही गोरेगांव और जेजे रोड पुलिस स्टेशनों में भी इस धमकी को लेकर फोन किया है. मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और शिंदे की सुरक्षा और ज्यादा चाक चौबंद कर दी है. साथ ही धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है. शिंदे गुरुवार को दूसरे डिप्टी सीएम अजिद पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ इस समय दिल्ली में हैं, जहां वे दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं.
'शिंदे की कार को उड़ा देंगे बम से'
मुंबई पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया गुरुवार को गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों के अलावा 'मंत्रालय' के कंट्रोल रूम में किसी अज्ञात आदमी ने फोन किया है. फोन करने वाले ने कहा कि एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ा दिया जाएगा. फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही डिप्टी सीएम शिंदे की सुरक्षा भी कड़की कर दी गई है. दिल्ली रवाना होने से पहले उनकी कार और काफिले की अन्य कारों की भी सघन जांच की गई है.
दिल्ली में शपथ ग्रहण के अलावा NDA बैठक में शामिल होंगे शिंदे
एकनाथ शिंदे गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में शामिल हुए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी आयोजित की जा रही है. इंपीरियल होटल में आयोजित हो रही इस बैठक में भी शिंदे शामिल रहेंगे.
पिछले दिनों हेलीकॉप्टर से ड्रोन टकराने से बचा था
एकनाथ शिंदे लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा उपमुख्यमंत्री शिंदे की एकतरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से तनातनी की अफवाहें उड़ रही हैं. दूसरी तरफ, नासिक में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा था, जब एक ड्रोन कैमरा उससे टकराने से बच गया. पुलिस इस घटना को भी शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब नए एंगल से देख रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'Eknath Shinde हम तुम्हे बम से उड़ा देंगे' महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को मिली धमकी, हाई अलर्ट जारी