डीएनए हिंदी: मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की एक टीम रविवार सुबह 7 बजे संजय राउत से पूछताछ करने उनके घर पहुंची है. पिछले 3 घंटे से राउत से पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि ईडी उन्हें कभी भी हिरासत में ले सकती है. इस बीच संजय राउत ने एक के एक कई ट्वीट कर केंद्र सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन समर्पण नहीं करूंगा.
संजय राउत ने ट्वीट किया, 'मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं. बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है. मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा. झूठी कार्रवाई... झूठे सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा. मैं मर जाऊंगा लेकिन समर्पण नहीं करूंगा.'
कोणत्याही घोटाळ्याशी माझा काडीमात्र संबंध नाही.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 31, 2022
शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांची शपथ घेऊन मी हे सांगत आहे..बाळासाहेबांनी आम्हाला लढायला शिकवलंय..
मी शिवसेनेसाठी लढत राहीन.
'फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे'
इससे पहले संजय राउत ने ट्वीट शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष तीर के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे... शिवसेना की लड़ाई हमेशा जारी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में झूठा फंसाया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास से जुड़ी कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में ईडी संजय राउत की संलिप्तता की जांच कर रही है. इसी साल अप्रैल में ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क की थी. यह पूरा मामला करीब 1,000 करोड़ रुपये के हेरफेर का बताया जाता है. ईडी का आरोप है कि पुनर्वास योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ. इस मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को सीधे आरोपी बनाया गया. ईडी ने इस मामले में प्रवीण राउत और संजय राउत की पत्नी से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संजय राउत पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! शिवसेना नेता बोले- मर जाऊंगा, नहीं करूंगा समर्पण