डीएनए हिंदी: देश के कई राज्यों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक रविवार को करीब 10.19 बजे अफगानिस्तान में यह भूकंप आया. भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 रही.
भूकंप के झटके पाकिस्तान के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुंछ और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में भी महसूस किए गए. चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.
इसे भी पढ़ें- संसद नई, पंरपराएं पुरानी, कैसे देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर? तस्वीरों में देखें
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बार-बार धरती क्यों हिल रही है. कुछ लोग जमीन में आई दरारों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. हालांकि के ये प्रमाणिक हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Everyone rushing towards Twitter to confirm about #earthquake 🤔..? pic.twitter.com/jVvKhNggQT
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) May 28, 2023
May Allah keep everyone safe #earthquake pic.twitter.com/DNE9rXRdxX
— HOOR 🦋 (@hoor_kehti_hai) May 28, 2023
Earth quake In Pakistan having magnitude 6.3 range
— Kaleem Khan Official (@mrkaleem_kk) May 28, 2023
May ALLAH protect us#earthquake pic.twitter.com/sv7DpxccqW
भूकंप दोपहर करीब 11 बजकर 23 मिनट पर आया जिसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप से नुकसान की कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, भारत में भी हिले कई राज्य, क्या बोले लोग?