डीएनए हिंदी: हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र सिंह (DSP Surendra Singh) की हत्या के मामले में राज्य सरकार सख्त नजर आ रही है. मनोहल लाल खट्टर सरकार ने डीएसपी हत्याकांड की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. DSP सुरेंद्र का परिवार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. 19 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन (Mining Mafia) रोकने के गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर मार डाला था.

गृहमंत्री अनिल विज ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने का फैसला लिया है. उन्होंने ट्वीट किया,'हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि मेवात में डीएसपी की हत्या के मामले में न्यायिक जांच कराआ जाएगी. इसके अलावा इस क्षेत्र में अवैध खनन के सभी मामलों की भी न्यायिक जांच होगी.'

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
वहीं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने एक याचिका दायर की गई है. याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि राज्य सरकार से अब तक की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की जाए. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है.

ये भी पढ़ें- DSP Murder: तीन महीने बाद था डीएसपी मांजू का रिटायरमेंट, बेटा कनाडा में पढ़ता है और बेटी है बैंक अफसर

DSP हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार 
पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया. मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंघला ने कहा कि हमने मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र लगभग 30 साल है और वह पचगांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: जानें, हरियाणा सरकार ने क्यों किया गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील

सरकार ने चलाया ‘ऑपरेशन क्लीनअप’
अनिल विज ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया फला-फूला था. विज ने कहा कि दुर्भाग्य से डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर हम छापेमारी और जांच करते रहते हैं और अवैध खनन में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि उस इलाके में ‘ऑपरेशन क्लीनअप’ चलाया जा रहा है. इसके बाद कोई भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने की हिम्मत नहीं करेगा. बता दें कि अवैध खनन की जांच कर रहे तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में एक ट्रक चालक ने कुचल दिया था. डीएसपी अरावली पहाड़ियों में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने तावडू के पास पचगांव गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
DSP Surendra Singh Murder Case judicial inquiry Manohar Lal Khattar Govt Supreme Court petition
Short Title
DSP Murder: डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड की होगी न्यायिक जांच, SC में याचिका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डीएसपी सुरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
Caption

डीएसपी सुरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

DSP Murder Case: डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड की होगी न्यायिक जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर