डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रपति पद की NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को चुनाव मैदान में उतारने से पहले विपक्ष के साथ चर्चा की होती तो विपक्षी दल उनका समर्थन करने पर विचार कर सकते थे. उन्होंने कहा कि मुर्मू के पास 18 जुलाई को होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बेहतर संभावनाएं हैं क्योंकि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद राजग की स्थिति मजबूत हुई है.

ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा, ‘एक आम सहमति वाला उम्मीदवार हमेशा देश के लिए बेहतर होता है.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पास महाराष्ट्र के घटनाक्रम के कारण (राष्ट्रपति चुनाव जीतने की) बेहतर संभावनाएं हैं. अगर भाजपा ने मुर्मू के नाम की घोषणा करने से पहले हमारा सुझाव मांगा होता तो हम भी व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार कर सकते थे.’ 

ये भी पढ़ें- VIDEO: 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पाइसजेट के विमान में भरा धुआं, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

शांति से हो राष्ट्रपति चुनाव-ममता
कांग्रेस और तृणमूल सहित गैर-भाजपा दलों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह विपक्षी दलों के निर्णय के अनुसार चलेंगी. उन्होंने कहा कि हम (एक महिला को मैदान में उतारने की) कोशिश करते. कुछ 16-17 राजनीतिक दल फैसला लेने के लिए एकजुट हुए थे, मैं अकेले फैसला नहीं कर पाऊंगी. मैं चाहती हूं कि राष्ट्रपति चुनाव शांति से हो. मेरे मन में सभी जातियों, धर्मों और पंथों के लिए समान आदर है.’उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख है कि प्रतियोगिता हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि सभी दलित, सभी आदिवासी हमारे साथ हैं. हम लोगों के बीच विभाजन नहीं करते हैं.’

ये भी पढ़ें- WhatsApp ने 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, जानिए कंपनी ने क्यों उठाया ये सख्त कदम

कांग्रेस ने दीदी को बताया BJP का एजेंट
इस बीच ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल प्रमुख ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर बयान दिया.’ चौधरी ने सम्पर्क करने के बाद कहा, ‘उन्होंने (ममता ने) मोदी के साथ एक गुप्त समझौता किया और वह एक बार फिर उजागर हो गया. उन्होंने (राष्ट्रपति चुनाव के लिए) उम्मीदवार का चयन किया और हमने उसका समर्थन किया. हमारी मनमौजी 'दीदी' अब भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. भाजपा द्रोपदी के साथ चुनाव में उतरी. भाजपा ने संख्या बल सुनिश्चित करने के बाद मुर्मू को मैदान में उतारा है यह कोई बड़ी खोज नहीं है कि मुर्मू जीतेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Draupadi Murmu has better chances of winning presidential election after developments in Maharashtra says Mama
Short Title
ममता ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कही ऐसी बात, कांग्रेस हुई आगबबूला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
Caption

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

Date updated
Date published
Home Title

Mamata Banerjee ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कही ऐसी बात, कांग्रेस बोली- BJP की एजेंट बनीं दीदी