डीएनए हिंदी: ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन(ORS) के जनक डॉक्टर दिलीप महालनोबिस (Dilip Mahalanabis) का आज 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली. महालनोबिस ने ओआरएस की वजह से 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान लाखों लोगों की जिंदगी बचाई थी. उन्हें लाइफ सेविंग सॉल्यूशन को विकसित करने और ओरल रीहाइड्रेशन थेरपी (ORT) को प्रचलित करने का श्रेय दिया जाता है.

डॉक्टर दिलीप महालनोबिस ने 1970 के दशक में पश्चिम बंगाल के बनगांव के पास शिविरों में लाखों बांग्लादेशी शरणार्थियों का इलाज करते हुए पहली बार ORS का इस्तेमाल किया था.  एक रिपोर्ट के मुताबिक, महलानाबिस ने इस ओआरएस के साथ हैजा से पीड़ित कई लोगों को ठीक किया और यह एक जीवन रक्षक वरदान साबित हुआ. महालनोबिस को इस काम लिए विश्व स्तर पर पहचान मिली. विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी उनके काम को मान्यता दी है और उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा.

ये भी पढ़ें- CBI दफ्तर से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया बोले- मुझ पर बनाया AAP छोड़ने का दबाव

मुख्य रूप से बाल रोग चिकित्सक के रूप में मशहूर डॉक्टर दिलीप महालनोबिस ने 1966 में पब्लिक हेल्थ में कदम रखते ही उन्होंने ORT पर काम शुरू किया. डॉक्टर रिचर्ड ए कैश और डेविड आर नलिन के साथ कोलकाता के जॉन्स हॉपकिंग यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल सेंटर फॉर मेडिसिन रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग से ओआरटी को लेकर शोध किया. इसके बाद उन्होंने ओआरएस पर काम किया और उसे बनाया.

हैजा से जूझ रहे थे लोग

1971 के युद्ध के दौरान बचाई लाखों जान
ICMR-एनआईसीईडी के डायरेक्टर शांता दत्त ने बताया कि ORS महालनोबिस की महान खोज थी. इसके लिए उनका योगदान अभूतपूर्व है. 1971 के युद्ध के दौरान जब लाखों शरणार्थी पूर्वी पाकिस्तान छोड़ने को मजबूर हुए थे, तब इन्हें शिवरों में रखा गया था. लेकिन शिवरों में हैजा की बीमारी फैल गई थी. सैंकड़ों लोग मरने लगे थे. तब डॉक्टर महलानोबिस ने अपने कर्मचारियों के साथ ORS घोल का इस्तेमाल किया था और लाखों लोगों जिंदगी बचाई थी. 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट LIVE स्ट्रीमिंग के मुद्दे पर करेगा सुनवाई, कॉपीराइट पर उठाए गए थे सवाल

क्या होता है ORS?
ओआरएस घोल का एक पाउडर है. जिसे पानी में घोलकर पीया जाता है. जिसमें डायरिया संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए टेबल सॉल्ट, बेकिंग सोडा और कमर्शियल ग्लूकोज का मिश्रण होता है. लोगों को जब भी हैजा होता है तो डॉक्टर उन्हें ओआरएस घोल पीने की सलाह देते हैं. शरीर में पानी की कमी होने से इलेक्ट्रोलाइट का स्तर बिगड़ जाता है. ORS का घोल मनुष्य के शरीर में सोडियम या पोटेशियम की मात्रा को बनाए रखने का कार्य करता है. इससे आंतों को अधिक पानी अवशोषित करने में मदद मिलती है. समय-समय पर सरकार ने अपनी योजनाओं के तहत इसका मुफ्त वितरण भी करवाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Doctor Dilip Mahalanabis created ORS died saved millions of lives during the 1971 war
Short Title
ORS के जनक डॉक्टर दिलीप महालनोबिस का निधन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ORS के जनक डॉक्टर दिलीप महालनोबिस
Caption

ORS के जनक डॉक्टर दिलीप महालनोबिस

Date updated
Date published
Home Title

ORS के जनक डॉक्टर दिलीप महालनोबिस का निधन, 1971 के युद्ध के दौरान बचाई थी लाखों जान