डीएनए हिंदी: देश ने अपना 77वां स्वाधीनता दिवस मना लिया है. यह दिन झंडारोहण करके आजादी का जश्न मनाने के साथ ही हमारे मौजूदा मुकाम के पीछे पूर्वजों की बड़ी कुर्बानियों को याद करने का भी है. ये किसी एक पंथ, एक जाति का जश्न नहीं है, बल्कि ये भारतीय होने की पहली जिम्मेदारी है. स्वाधीनता दिवस हमें याद दिलाता है कि, हम कौन हैं, कहां से आए हैं, हमें क्या करना है और इस दुनिया में हमारी पहचान क्या है. आपको याद होगा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान अलग-अलग शहरों में फंसे भारतीय छात्रों की पहचान और तिरंगा ही, उनकी सुरक्षा की पहली गारंटी था. ये है वो शक्ति, जो हमें हमारे भारत की, हमारे तिरंगे की और हमारी असली पहचान बताती है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर, विश्व को एक बार फिर हमारे आजाद मुल्क होने की जानकारी दी. दुनिया के कई देशों में कब्जे की जंग को देखते हुए यह बहुत बड़ी बात है. कई देशों में युद्ध के कारण नागरिक भाग रहे हैं. भुखमरी और अराजकता के हालात हैं. ऐसे दौर में भारत आजाद मुल्क और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इस बात की पहचान, लालकिले की प्राचीर से शान से लहराता तिरंगा ही है. इस मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां लाल किले से भाषण का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं उन्होंने दो संदेश भी दिए. एक संदेश दुनिया के लिए भारत की शक्ति की झलक का था, तो दूसरा संदेश अगले साल आम चुनाव में शामिल होने मतदाताओं के लिए था.
'मेरे प्रिय परिवारजनों' के साथ पीएम ने देश को बना लिया परिवार
ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण का शुरुआती संबोधन बदल दिया. पीएम मोदी आज तक संबोधन की शुरुआत 'मित्रों', 'साथियों' या 'देशवासियों' कहकर करते रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने 'मेरे प्रिय परिवारजनों' के साथ शुरुआत की है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि सियासी मायने जो भी निकाले जाएं, लेकिन शाब्दिक अर्थ यही है कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को इस एक शब्द से अपने 'परिवार के लोग' बना दिया है. यही वो बात भी है, जिसके चलते इस बार लाल किले की प्राचीर से उनके संबोधन में अगले साल होने वाले चुनाव की खुशबू पॉलीटिक्ल एक्सपर्ट्स सूंघने लगे हैं.
तीन मोर्चों पर लड़ाई यानी चुनाव के तीन मुद्दे
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में इस बार तीन मोर्चों पर लड़ाई करने की बात कही है, इनमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण शामिल हैं. ये तीन मुद्दे सीधेतौर पर उनके भाषण को अगले साल के चुनाव से जोड़ रहे हैं.
- भ्रष्टाचार हर संबोधन का प्रमुख हिस्सा: पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने संबोधन में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही. साल 2014 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले संबोधन के बाद से ही मोदी भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल लाल किले की प्राचीर से अपने हर संबोधन में करते आए हैं. केवल वर्ष 2020 में उन्होने ऐसा नहीं किया था।. इस वर्ष उनके संबोधन में कोरोना महामारी केंद्र में रही थी.
- परिवारवाद से विपक्षी दलों पर हमला: आज के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर परिवारवाद भी रहा, जिसके जरिये वे विपक्षी दलों पर हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था में परिवारवाद को एक बीमारी की तरह बताया. उन्होंने देश की मजबूती के लिए परिवारवाद के खात्मे को जरूरी बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 के अपने संबोधन में भी 'भाई भतीजावाद और परिवारवाद' का जिक्र किया था.
- तुष्टिकरण से खास वोटर्स को संकेत: इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में तुष्टिकरण का जिक्र किया है, जिसके जरिये वे कांग्रेस के शासनकाल पर हमला बोलते रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने संबोधन में कहा कि तुष्टिकरण ने सामाजिक न्याय को खत्म किया है. माना जा रहा है कि इससे पीएम मोदी ने अपने खास वोटर्स को संकेत दिया है.
चुनावी साल में गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नए भारत का जिक्र किया. चुनावी साल में लाल किले की प्राचीर से उन्होंने देश को अपनी सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भारत के अंदर नया आकर्षण पैदा हुआ है. विश्व को भारत की त्रिवेणी पर विश्वास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिवेणी का मतलब है Demography, Democracy और Diversity. पीएम मोदी के मुताबिक, भारत में वो सबकुछ है, जो विश्व की जरूरतों को पूरा कर सकता है. इस त्रिवेणी की मदद से भारत सबकुछ हासिल करने की क्षमता रखता है.
गिनाई अपने कार्यकाल की योजनाएं
चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस पर जनता को उनके लाभ की योजनाएं भी याद दिलाईं. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से 90 मिनट के अपने 10वें संबोधन में 10 साल की सरकार का हिसाब जनता को दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शुरू हुई कई जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. उनसे जनता को हुए फायदे गिनाए. पीएम ने अपने कई Initiatives के बारे में लोगों को बताया है यानी उन्होंने अपनी सरकार के वापस लौटने पर क्या करना है, इसका Future plan जनता के साथ साझा किया है.
लाल किले से किए ऐलान
- पीएम मोदी ने लालकिले से Vishwa Karma Yojana की शुरुआत करने का ऐलान किया है.
- देश में 'जन औषधि केंद्रों' की संख्या 10 हज़ार से बढ़ाकर 25 हज़ार करने की बात कही है.
- देश में 15 हज़ार महिलाओं को Drone चलाने और उसे ठीक करने की training देने की घोषणा की है.
- देश में महिला सशक्तीकरण से जुड़ी 2 करोड़ लखपति दीदी तैयार करने की योजना चलाने का जिक्र किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DNA TV Show: लाल किले से पीएम मोदी ने दिखाई भारत की शक्ति, बता दिए आम चुनाव में क्या होंगे मुद्दे