डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दिग्विजय सिंह की कार से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है. उनका काफिला तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, तभी एक बाइकर उनकी कार से टकरा गया. टकराते ही युवक उछलकर दूर जा गिरा. हादसे के तत्काल बाद दिग्विजय सिंह दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. दिग्विजय सिंह के साथ कई गाड़ियां थीं, जिनमें उनके समर्थक सवार थे.
गुरुवार को दिग्विजय सिंह की एक एसयूवी, बाइक से टकरा गई. दिग्विजय सिंह का काफिला चल रहा था, तभी एक बाइक सवाल युवक ने सड़क पार करने की कोशिश की. दिग्विजय सिंह का ड्राइवर जब तक ब्रेक लगाता, तब तक बाइक के साथ भिड़ंत हो गई. बाइकर टक्कर के बाद दूर जाकर गिर गया.
हादसे के बाद दौड़ पड़े दिग्विजय सिंह
जैसे ही हादसा हुआ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दौड़ पड़े. अपनी कार से बाहर निकलकर उन्होंने बाइक सवार शख्स को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. घायल युवक का नाम रामबाबू बागरी है. उसे भोपाल के एक हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Shocking Video: चार साल की बच्ची को आवारा सांड ने कुचला, दिल दहला देगा इस खौफनाक हादसे का वीडियो
देखें एक्सीडेंट का वीडियो-
कार से टक्कर लगने के बाद साइकिल/मोटरसाइकिल सवार/पैदल चलने वाले को छोड़कर भागें नहीं बल्कि उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाएं, भले ही गलती उसकी ही हो क्योंकि जान कीमती है।बाकी हिसाब बाद में हो जाएगा। ठीक ऐसा ही किया @digvijaya_28 ने , देखिए pic.twitter.com/C6pxbixfZZ
— Arun Kumar Singh (@arunsingh4775) March 9, 2023
यह हादसा जीरापुर कस्बे में हुआ है. जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने कहा है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. दिग्विजय सिंह घायल युवक को लेकर भोपाल स्थित चिरायु हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज भी गए. उन्होंने बाइक सवार युवक के मुलाकात की और बातचीत की.
हादसे पर क्या बोले दिग्विजय सिंह?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी गाड़ी धीरे चल रही थी. वह शुक्रगुजार हैं कि युवक गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'भगवान का शुक्र है, उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं और मैंने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिग्विजय सिंह की कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बचाने के लिए दौड़े कई नेता, सामने आया वीडियो