डीएनए हिंदी: मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुक्रवार को देशभर में काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. जिस दिन राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था, उसी दिन कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर यह विरोध प्रदर्शन किया है. यह विरोध महंगाई, बेरोजगारी का नहीं, बल्कि राम मंदिर का विरोध है. उनके इस आरोप का अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जनता की हक की लड़ाई के लिए भगवान राम भी कांग्रेस के साथ है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया,' महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह से बौखलाए भाजपा नेता काले रंग को कोस रहे हैं जबकि काला रंग न्याय के देवता यानि न्यायाधीश शनि देव का रंग है और हमारी पूरी लड़ाई मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तरीके से लादी गई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है.' उन्होंने कहा, 'अमित शाह जी आपने शायद अपना राजनीतिक जीवन RSS से शुरू नहीं किया होगा, नहीं तो आपको काले रंग से इतना एतराज नहीं होता. RSS का स्वयं सेवक कौन से रंग की टोपी पहनता है? काले रंग की. कुछ समझ में आया?'
ये भी पढ़ें- Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ या मार्गरेट अल्वा? कौन होगा नया उपराष्ट्रपति आज होगा फैसला
'भगवान राम भी जनता के साथ'
कांग्रेस नेता ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मोदी सरकार की नीतियां रामराज्य की कल्पना से बिल्कुल विपरीत है, सरकार की अदूरदर्शिता से जनता के हाल बेहाल हैं इसीलिए भगवान राम भी जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस के साथ हैं. प्रभु श्रीराम कृपा सिंधु हैं उनकी कृपा से कांग्रेस जनता को राहत दिलाकर रहेगी.'
अमित शाह जी आपने शायद अपना राजनीतिक जीवन RSS से शुरू नहीं किया होगा नहीं तो आपको काले रंग से इतना एतराज नहीं होता।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 6, 2022
RSS का स्वयं सेवक कौन से रंग की टोपी पहनता है?
काले रंग की।
कुछ समझ में आया? @INCIndia @RSSorg @AmitShah https://t.co/6dyBr8lx9T
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला था हमला
बता दें कि कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि आज हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. जो भारत ने ईंटें जोड़-जोड़कर सैकड़ों सालों में खड़ा किया था वह आपकी आखों के सामने खत्म किया जा रहा है. जो कोई भी तानाशाही की शुरुआत के इस विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, जेल में डाला जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है. महंगाई इतनी बढ़ी हुई है लेकिन मोदी सरकार संसद में झूठ बोल रही है कि देश में महंगाई है ही नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमित शाह के बयान पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- जनता के हक के लिए भगवान राम भी कांग्रेस के साथ