डीएनए हिंदी: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को गो फर्स्ट एयरलाइन (Go Air) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरोप है कि Go Air का विमान 9 जनवरी को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बस में सवार 55 यात्रियों को लिए बगैर ही दिल्ली के लिए उड़ गया था. जांच में पता चला है कि गो फर्स्ट एयरलाइन के कम्युनिकेशन में दिक्कत थी. डीजीसीए ने इस मामले में एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

डीजीसीए ने एक बयान में कहा, ‘नोटिस के जवाब में गो फर्स्ट ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक उक्त घटना टर्मिनल को-ऑर्डिनेटर, कमर्शियल कर्मचारियों और परिचालक दल के सदस्यों के बीच यात्रियों के विमान में सवार होने के बारे में संवाद और समन्वय की कमी के कारण हुई.’ DGCA ने कहा कि अन्य खामियां भी हुई हैं. इस सब के मद्देनजर उसने एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Airport का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश, रूसी नागरिक ने पत्नी को फ्लाइट तक छोड़ने के लिए लगाई ये गजब तरकीब

Go Air फ्लाइट की इस गलती की वजह से यात्रियों को कई घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा था. यात्रियों का कहना था कि बेंगलुरू के केम्पोगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोर्ड पास लेकर यात्री बस में सवार हो गए थे. बस विमान के पास पहुंच भी गई थी. इसके बावजूद उन्हें विमान के अंदर नहीं घुसने दिया गया और उन्हें छोड़कर प्लेन आसमान में उड़ गई. 

ये भी पढ़ें- 'अगर मेरी डिमांड पूरी करेगा तो अच्छे मार्क्स दूंगी', महिला टीचर ने 16 साल के छात्र का किया रेप

एयरलाइंस में बार-बार क्यों हो रहीं ऐसी घटना?
यात्रियों ने इस घटना की आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद डीजीसीए ने तुरंत एक्शन लेते हुए एयरलाइन को नोटिस जारी किया था और तुरंत जवाब मांगा था. बता दें कि इससे पहले बेंगलुरू में एयर इंडिया की फ्लाइट में नवंबर 2022 को शराब के नशे में शंकर मिश्रा नाम के यात्री ने एक 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. इसके लेकर देशभर में विवाद हुआ था. जिसके बाद डीजीसीए के कहने पर एयरलाइन ने पायलट समेत कई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
DGCA imposed 10 lakh fine on Go Air or leaving behind 55 passengers at Bengaluru airport
Short Title
DGCA ने Go Air पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Go Air
Caption

Go Air

Date updated
Date published
Home Title

DGCA ने Go Air पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, पायलट ने यात्रियों के बिना उड़ा दिया था विमान