डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue cases in Delhi) के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में डेंगू के 285 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इस वर्ष डेंगू के अब तक कुल 9260 मामले दर्ज किए गए हैं.
डेंगू से अब तक कुल 15 लोगों की मौत
दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा जारी की गई डेंगू, चिकनगुनिया (Chikungunya) और मलेरिया (Malaria) की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि इस हफ्ते डेंगू से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है. अब तक कुल 15 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें- मलेरिया से मुक्ति! हर दूसरे मिनट में एक बच्चे की हो जाती है मौत
इस साल 9260 मामलों की पुष्टि
वहीं अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं जबकि 2018, 2019 और 2020 में क्रमश: 4, 2 और 1 मौत हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 9260 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 9260 में से 984 मरीज अकेले दिसंबर महीने में ही सामने आए हैं.
मलेरिया के 167 और चिकनगुनिया के 89 मामले आए सामने
इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. पिछले सालों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ें- DNA Explainer: वैक्सीन लगवाने से क्यों बढ़ जाती है बीमारियों के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी?
रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2493 मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2587 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 1090 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 1, दिल्ली कैंट में 4 मरीज तो वहीं 93 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments