डीएनए हिंदी: वैसे तो महिलाएं चांद तक पहुंच गई हैं, लेकिन धरती पर शायद बहुत कुछ ऐसा है जहां उनका दखल होना बाकी है. ऐसे ही एक क्षेत्र में एक महिला ने अपने कदम रख सारी पुरानी रूढ़ियों को तोड़ते हुए नया रास्ता बुलंद किया है. यहां उस क्षेत्र की बात हो रही है, जिसमें निकाह कराने वाला काज़ी सिर्फ पुरुष ही हो सकता है, महिला नहीं.
हाल ही में दिल्ली में एक महिला काजी ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के परपोते का निकाह करवाया है. इस निकाह को करवाने में काज़ी की भूमिका निभाई सैयदा सैयदैन हमीद ने. इस निकाह से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सैयदा योजना आयोग की पूर्व सदस्य भी रह चुकी हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को जिब्रान रेहान रहमान और उर्सिला अली का निकाह करवाया. इस निकाह में जिब्रान और उर्सिला के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें- HOLI 2022: पहली बार यहां मनाई गई थी होली, क्या आप गए हैं कभी इस जगह?
In a rare move, a female qazi solemnised the 'nikaah' (Muslim wedding) of late President #ZakirHusain's great-grandson.
— IANS (@ians_india) March 12, 2022
Gibran Rehan Rahman & Ursila Ali's nikaah took place on Friday at the residence of the country's third President, which was attended by close friends & family. pic.twitter.com/9JmANI6XDZ
इस समारोह में काजी सैयदा सैयदैन हमीद ने मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा अपने तरजुमन उल कुरान में बताए गए कुरान के अंशों को पढ़ा. निकाह में इजाब (प्रस्ताव) और कबूल (स्वीकृति) को तीन बार दोहराया जाता है. एक काजी दूल्हा और दुल्हन को ऐसा करवाते हैं. इस निकाह में यह रस्म सैयदा ने पूरी करवाई.
(Input- Ians)
ये भी पढ़ें- Maharashtra: होली पर दामाद को कराई जाती है गधे की सवारी, 80 साल पुरानी है परंपरा
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Delhi: महिला काज़ी ने करवाया पूर्व राष्ट्रपति के परपोते का निकाह, देखें VIDEO