डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली से एक महिला और उसके पति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. एयरलाइन कंपनी में करने वाली महिला पायलट है और उसका पति भी एयरलाइन स्टाफ में है. महिला और इसके पति पर भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और सभी ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. इस कपल पर आरोप है कि यह 10 साल की एक बच्ची से घरेलू नौकर के तौर पर काम करा रहे थे और उसे टॉर्चर भी कर रहे थे, जिसके चलते भीड़ कपल पर भड़क गई. 

इस मामले में पुलिस ने अब सख्त एक्शन लिया है और बाल मजदूरी कराने की धाराओं समेत कपल के खिलाफ 323, 324 और 342 में केस दर्ज किया गया है. भीड़ की पिटाई के बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही नाबालिग लड़की का मेडिकल भी करा लिया गया है. 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चमोली में ब्लास्ट हो गया ट्रांसफॉर्मर, 15 की मौत, कई हुए घायल  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बता दें कि महिला पायलट और उनके पति की पिटाई का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने भी शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई और थोड़ी देर तक कपल की इस भीड़ के साथ बहस हुई. इसके बाद लोग कपल पर टूट पड़े.

भीड़ ने महिला पायलट के बाल पकड़ कर खींच लिया. इस दौरान महिला का पति अपनी पत्नी को बचाने की भी कोशिश करता है लेकिन भीड़ दोनों को खींच कर सड़क पर लाती है और फिर उनको पीटने लगती है. जानकारी के मुताबिक करीब 2 महीने पहले इस कपल ने 10 साल की एक बच्ची को घर के कामकाज के लिए हायर किया था और बुधवार को लड़की के एक रिश्तेदार ने लड़की के हाथों पर जख्म का निशान देखा और फिर पुलिस को सूचना दी. 

यह भी पढ़ें- जोधपुर में 6 महीने की मासूम समेत 4 को मारा, शव घसीटे और आग लगा दी

इसके बाद जल्दी ही वहां स्थानीय लोग इन आरोपों को सुनने के बाद जमा हो गए और फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी. भीड़ का कहना था कि लड़की की बांह और आंख के पास जख्म के निशान थे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कपल को हिरासत में ले लिया और इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. 

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में द्वारका के डीसीपी एम हर्ष वर्धन ने कहा है कि हम मौके पर पहुंचे और पाया कि 10 साल की एक लड़की को एक दंपति ने घरेलू सहायिका के रूप में रखा है. उसकी मेडिकल जांच की गई जिसमें कुछ चोटें और जलने के निशान सामने आए हैं. जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पति-पत्नी दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही बच्चे की काउंसलिंग की गई है."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi woman pilot husband thrashed by mob for assaulting a minor girl video goes viral
Short Title
10 साल की बच्ची को बनाया नौकरानी, उत्पीड़न का आरोप लगा तो भीड़ ने कपल को पीटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi woman pilot her husband thrashed by mob for assaulting  a minor girl
Date updated
Date published
Home Title

10 साल की बच्ची को बनाया नौकरानी, उत्पीड़न का आरोप लगा तो भीड़ ने कपल को पीटा