डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (Covid-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर की आशंका को रोकने के लिए एक बार फिर 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) शुक्रवार रात 10 बजे से लागू है. कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने 1 जनवरी को यह तय किया था कि जब तक कोरोना संक्रमण नहीं थमता है तब तक शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू राष्ट्रीय राजधानी में लागू रहेगा.
Mumbai में किन Covid संक्रमित मरीजों को पड़ रही Oxygen Bed की जरूरत?
Metro पर क्या पड़ेगा असर?
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह जारी डीडीएमए की गाइडलाइन के मुताबिक वीकेंड पर भी मेट्रो ट्रेन सेवाएं नियमित रहेंगी. कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन बसें पूरी सीट क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
कहां मिली छूट, कहां पाबंदी?
जरूरी सेवाओं के लिए पिछले सप्ताह जारी किए गए ई-पास कर्फ्यू (E Curfew Pass) के दौरान मान्य होंगे. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किराना, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर और डेरी सहित दूसरी जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. जरूरी चीजों और सेवाओं के कारोबार को छोड़कर बाजार बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
Covid: Madhya Pradesh में सभी स्कूल, हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद
कब थमेगी देश में Covid की रफ्तार, Corona पर क्या कहती है IISc-ISI की नई स्टडी?
- Log in to post comments
Delhi में Weekend Curfew लागू, जानें कहां पाबंदी, कहां मिली छूट?