Delhi IMD Heatwave Alert: दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत के लिए अगले 6 दिन बेहद मुश्किल साबित होने जा रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि पूरे उत्तर भारत में 10 अप्रैल तक हीटवेव का कहर शुरू हो जाएगा, जिसके चलते पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा. IMD ने इससे भी ज्यादा डरावनी संभावना दिल्ली के लिए जारी की है, जहां उसका अनुमान है कि 7 या 8 अप्रैल को ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस का स्तर छू लेगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच जाएगा. 

पिछले 24 घंटे में Delhi-NCR में बदला है मौसम
दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने जबरदस्त पलटी मारी है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम, दोनों तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इसके बावजूद न्यूनतम तापमान अब भी 18 से 21 डिग्री सेल्सियस की सामान्य रेंज में बना हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा हो गया है. पूरे दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल पारा अधिकतर इलाकों में 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस दौरान आसमान में हल्के बादलों और 12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली दक्षिणपश्चिमी हवाओं ने गर्मी बढ़ने के बावजूद राहत बनाए रखी है.

IMD Forecast में कही गई है अब ये बात
IMD के ताजा अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को हीटवेव का प्रभाव महसूस हो सकता है. हवाओं की दिशा भी दक्षिणपश्चिम से उत्तरपश्चिम हो सकती है और इनकी गति भी 20से 25 किलोमीटर प्रति घंटा होने के आसार हैं. 

  • शनिवार यानी 5 अप्रैल को दिन के समय अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 
  • 6 अप्रैल यानी रविवार को पारे का स्तर और ऊपर जाएगा और अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है. 
  • 7 और 8 अप्रैल को हवा का रुख दक्षिणपूर्व हो जाएगा और इसकी गति घटकर 8 से 14 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. हीटवेव का प्रभाव इस दौरान और ज्यादा बढ़ जाएगा.
  • दिल्ली और NCR के इलाकों में 7 और 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री को छू सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है.
  • दिन के समय बढ़ता तापमान जहां परेशान करेगा, वहीं रात के समय मौसम में ठंडक रहेगी. इससे तबीयत खराब होने के आसार बढ़ जाएंगे.

इन राज्यों में भी हीटवेव की संभावना
IMD ने इस दौरान दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी हीटवेव कंडीशन बनने के आसार जताए हैं. इनमें गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाके, दक्षिण हरियाणा का इलाका शामिल है. इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 से 9 अप्रैल तक, हिमाचल प्रदेश में 5 से 7 अप्रैल तक, पंजाब और गुजरात में 6 से 9 अप्रैल तक, पश्चिमी राजस्थान में 5 से 10 अप्रैल तक हीटवेव का प्रभाव देखने को मिलेगा. पूर्वी राजस्थान में 6 से 10 अप्रैल तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 7 से 10 अप्रैल तक ऐसे हालात रहेंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi weather updates delhi weather yellow alert imd predicts heatwave and temperature may touch 42 degrees read Weather News
Short Title
मौसम पर आई डराने वाली खबर, दिल्ली में 42 डिग्री पहुंचने वाला है तापमान, जानें IM
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IMD Weather
Date updated
Date published
Home Title

मौसम पर आई डराने वाली खबर, दिल्ली में 42 डिग्री पहुंचने वाला है तापमान, जानें IMD ने क्या बताया

Word Count
553
Author Type
Author