Delhi Weather Updates: यदि आप दिल्ली-NCR में कहीं रहते हैं तो यह चेतावनी आपके लिए है. बुधवार (26 फरवरी) देर रात यानी कुछ घंटे बाद मौसम पलटी मार सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार देर रात से दिल्ली-NCR में कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही बिजली की गरज चमक और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है. IMD का अनुमान है कि बुधवार रात को पलटी मारने के बाद मौसम अगले तीन दिन यानी शुक्रवार तक यही रुख बनाए रखेगा. इस दौरान बारिश होने से तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है यानी यदि आपने पिछले कुछ दिन की गर्मी के चलते गर्म कपड़े अंदर रख दिए हैं तो उन्हें फिर से निकालने का मौका आ सकता है.
20 से 30 किमी प्रति घंटा की गति से चलेंगी हवाएं
IMD ने बुधवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर के कारण देर रात से अगले तीन दिन के लिए बारिश की शुरुआत होने की संभावना जताई है. गुरुवार को दिन में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की या बहुत हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि गुरुवार सुबह हल्के कोहरे के कारण यातायात प्रभावित होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा. शुक्रवार को भी बारिश का असर बना रहेगा. इसके बाद शनिवार से मौसम सामान्य हो सकता है.
तापमान में आ सकती है कई डिग्री की कमी
बारिश के कारण मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के तापमान में गिरावट आने का भी आसार जताया है. बुधवार रात बारिश होने पर गुरुवार (27 फरवरी) को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि 28 फरवरी को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. पहली मार्च से अधिकतम तापमान दोबारा बढ़ना शुरू होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान कम हो सकता है. यही स्थिति 2 से 4 मार्च तक बनी रह सकती है. इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ सकता है.
यूपी-बिहार से हरियाणा-पंजाब तक बदलेगा मौसम
मौसम में बदलाव का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, पूर्वोत्तर राज्यों से लेकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड तक दिखाई देगा. IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च तक कई जगह बारिश हो सकती है और घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे तापमान में गिरावट होगी. बिहार में पिछले 24 घंटे में तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. यहां भी बारिश होने के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट होगी. पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान में गिरावट आएगी. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी अगले तीन दिन बारिश होने के साथ ही ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं. इससे ठंडक और ज्यादा बढ़ेगी. हरियाणा और पंजाब में भी 27 और 28 फरवरी को हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में कुछ घंटे बाद बदल सकता है मौसम, IMD ने दी झमाझम बारिश की चेतावनी