डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. पहले रामनवमी के दिन देश के कई इलाकों में हुई हिंसा और अब हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली में ही हुई पत्थरबाजी एक बड़ा मुद्दा बन गई है. इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष (MNS) राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा है कि पत्थर फेंकने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा. आपको बता दें कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान के मामले में राज ठाकरे महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दे चुके हैं. 

राज ठाकरे ने दिया आक्रमक बयान

राज ठाकरे ने आगे ये भी कहा, "हम भी पत्थर सकते हैं. उनके हाथों में जो हथियार हैं वो हमें हाथों में लेने के लिए मजबूर न किया जाए. दिल्ली में हुए घटनाक्रम का जवाब वैसा ही होना चाहिए." राज ठाकरे ने अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 1 मई को औरंगाबाद में जनसभा करेंगे और पांच मई को अयोध्या जाएंगे." 

लाउडस्पीकरों पर फिर दिया बयान

अपने संबोधन में राज ने कहा, 'हम शांति चाहते है. हमें किसी के प्रार्थना करने के तरीके के ऊपर कुछ नहीं कहना है पर मस्जिदों के ऊपर जो लॉउडस्पीकर लगे हैं वो अवैध हैं, उनको निकाला ही होगा. तीन मई तक देश के हिंदू रुके और उसके बाद मांग पूरी न होने पर बड़े पैमाने पर हनुमान चालीसा सुनी और सुनाई जानी चाहिए."

सभी को होती है तकलीफ

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र समेत देश के तमाम हिंदू हिंदुओं से यह अपील की है कि वे तैयार रहें. उन्होंने कहा, "अगर 3 मई तक मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाते हैं तो हम भी उन्हें लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा सुनाएंगे." ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर की वजह से सिर्फ हिंदुओं को ही तकलीफ नहीं हो रही है बल्कि इसके शिकार मुस्लिम समाज के लोग भी हो रहे हैं."

Violence in Delhi: जहांगीरपुरी में हनुमान शोभायात्रा के मौके पर कैसे भड़की हिंसा, घायल सब इंस्पेक्टर ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, "एक मुस्लिम पत्रकार ने मेरी पार्टी के नेता बाला नांदगांवकर से मुलाकात की है. जिसमें उस पत्रकार ने बताया कि जब मेरा बच्चा पैदा हुआ. तब अजान की वजह से काफी तकलीफ हो रही थी. उस समय मैंने मस्जिद में जाकर उन्हें लाउडस्पीकर बंद करने को कहा था."

PM किसान सम्मान निधि योजना के पात्र नहीं हैं ये किसान, इस बार नहीं आएगा पैसा

महाराष्ट्र सरकार को दिया है अल्टीमेटम

गौरतलब है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को लेकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को तीन मई तक कोई फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है. राज ठाकरे ने कहा क‍ि नमाज के लिए रास्ते और फुटपाथ क्यों चाहिए? घर पर पढ़िए. प्रार्थना आपकी है हमें क्यों सुना रहे हो.  इस पूरे प्रकरण के बीच दिल्ली की हिंसा ने अब ठाकरे के तेवर अधिक सख्त कर दिए हैं.

Sanjay Dutt को लोग बुलाते थे चरसी, एक्टर ने खोले ड्रग्स की लत के राज

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Delhi Violence: Raj Thackeray said, if they throw stones, then our hands are not even tied
Short Title
राज ठाकरे ने दिया आक्रामक बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Violence: Raj Thackeray said, if they throw stones, then our hands are not even tied
Date updated
Date published