डीएनए हिंदी: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है. डीयू 1 मई को अपना शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है. इसे लेकर बीते गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि डीयू का शताब्दी समारोह एक ऐतिहासिक घटना है. ऐसे मौके सौ साल के लंबे इंतजार के बाद आते हैं. यह गर्व की बात है कि हमें इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है. 

साल भर चलेगा शताब्दी वर्ष का जश्न
सिंह ने कहा कि 100 साल के जश्न के लिए डीयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने 10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. शताब्दी वर्ष का जश्न साल भर चलेगा. इस मौके पर डीयू का शताब्दी लोगो और टैगलाइन भी लॉन्च की जाएगी. इसके लिए एक प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें 315 लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें से एक गार्गी कॉलेज की स्टूडेंट कृतिका किंची द्वारा बनाए गए लोगो को चुना गया है. शताब्दी वर्ष में डीयू का एक स्मारक टिकट और सिक्का भी लॉन्च किया जाएगा.

800-1000 बिस्तर की क्षमता वाले दो नए हॉस्टल बनाने की योजना
वाइस चांसलर ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय ने बाहरी छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी दो साल के भीतर 800-1000 बेड की क्षमता वाले दो नए हॉस्टल बनाने की योजना बनाई है. प्रौद्योगिकी संकाय के लिए एक नया भवन भी बनेगा, साथ ही नए शैक्षणिक और प्रशासनिक ब्लॉक भी बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Hyderabad में आज कराई जाएगी दो ट्रेनों की टक्कर, रेल मंत्री भी रहेंगे ट्रेन में सवार

छात्रों को दिया जाएगा 'शताब्दी मौका'
इसके अलावा अपनी पिछली घोषणा को दोहराते हुए सिंह ने कहा, डीयू के जिन छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह गई है, उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने और अपनी डिग्री हासिल करने का 'शताब्दी मौका' दिया जाएगा. 

शुरू किए जाएंगे कई नए कोर्स
उन्होंने बताया, विश्वविद्यालय में पहली बार बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और ओपन लर्निंग कैंपस में मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स में यूजी और पीजी कोर्स जैसे तकनीकी कोर्स शुरू किए जाएंगे.

लगाए जाएंगे 100 पेड़
विश्वविद्यालय के परिसरों में 100 स्थानों पर एक साथ 100 पेड़ लगाने की भी योजना बनाई गई है. इस मौके पर डीयू के इतिहास पर एक किताब, कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की जाएगी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Delhi University turns 100 celebrations will start from May 1
Short Title
100 साल की हुई Delhi University, 1 मई से जश्न की शुरुआत, जानें क्या होगा खास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
100 साल की हुई Delhi University, 1 मई से शुरू होगी जश्न की शुरुआत
Date updated
Date published
Home Title

100 साल की हुई Delhi University, 1 मई से जश्न की शुरुआत, जानें क्या होगा खास