Shocking News: दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दक्षिणपूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में 42 वर्षीय महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. महिला आर्थिक संकट के कारण दो महीने से मकानमालिक का किराया नहीं चुका पाई थी और इस कारण परेशान थी. महिला और उसकी बेटियों के आत्महत्या करने की जानकारी तब लगी, जब बुधवार को पड़ोसियों ने महिला के घर से बदबू आने की शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से की. दिल्ली पुलिस की टीम जब महिला के घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ने पर महिला और उसकी बेटियों के शव पड़े हुए थे और मुंह से झाग निकलकर उनके शरीर पर जमे हुए थे.
4 से 5 दिन पहले हुई थी मौत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार को बदरपुर के मोलारबंद इलाके में एक घर के दूसरे फ्लोर से बदबू आने की शिकायत पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव सड़ी हुई हालत में पड़े हुए थे. उनके मुंह से जहर के झाग निकलकर शरीर पर जमे हुए थे. महिला की पहचान पूजा (42 वर्ष) के तौर पर हुई, जबकि उसकी बेटियों की उम्र 8 साल और 18 साल थी. पुलिस के मुताबिक, शवों की हालत देखकर लग रहा था कि उनकी मौत 4 से 5 दिन पहले हुई थी.
प्राथमिक जांच में किराया नहीं चुका पाने कारण सुसाइड
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पूजा और उसकी बेटियों की मौत जहरीली चीज खाने से हुई है. तीनों के यह खौफनाक कदम उठाने का कारण किराया नहीं चुका पाना लग रहा है. पूजा आर्थिक संकट से गुजर रही थी और दो महीने से मकान मालिक को किराया नहीं चुका सकी थी.
आगे की जा रही है जांच
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया है. साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं. फिलहाल मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दो महीने से किराया नहीं चुका सकी, महिला ने दो बेटी समेत कर ली सुसाइड, पढ़ें Delhi की दहलाने वाली घटना