डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र और शिक्षक कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. सभी बच्चे दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं. ज्यादातर छात्रों में एक से ज्यादा बीमारियों से जूझ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कुल 14 बच्चे कोविड-19 संक्रिमत हैं.
कोविड पॉजिटिव बच्चे निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. कोरोना के घटते मामलों के बाद स्कूलों ने 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन काम करना शुरू कर दिया था. नए केस के बाद अब मुश्किलें बढ़ गई हैं.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. स्कूलों को निर्देश दिया गया है अगर कोई छात्र या कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हो रहा है तो कैंपस को अस्थाई तौर पर बंद कर दे.
COVID-19 की वजह से बढ़ सकती है Obesity की समस्या, ICMR जल्द करवाएगा शोध
Covid-19 प्रोटोकॉल का करें पालन
एडवाइजरी में कहा गया है कि छात्रों और शिक्षकों को COVID-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और मास्क हर हाल में पहनना होगा. दिल्ली के एक डॉक्टर ने शिक्षकों और छात्रों के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूलों को बंद करने की अपील की थी.
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले अचानक से बढ़े हैं. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 3.95 प्रतिशत है. वहीं, 366 कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं.
Delhi में बढ़ने लगे Covid केस, क्या फिर से सख्त होंगे कोरोना प्रोटोकॉल?
क्या है Noida की स्थिति?
नोएडा में भी कुछ छात्र कोविड संक्रिमित हो गए हैं. गाजियाबाद में 5 दिनों में 25 छात्र कोविड संक्रमित हुए हैं वहीं नोएडा में करीब 44 बच्चे कोविड पॉजिटिव हुए हैं बढ़ते कोविड मामलों को लेकर सरकार कुछ सख्त कदम उठा सकती है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Delhi में 14 बच्चे Covid-19 पॉजिटिव, सरकार ने स्कूलों को दिए ये निर्देश