Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाली ईमेल मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें स्कूलों की सुरक्षा के प्लान के बारे में बताया गया है. इस रिपोर्ट के सामने आने पर यह सवाल और ज्यादा जोर से उठने लगा है कि क्या राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों की सुरक्षा 'भगवान भरोसे' है. दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाई कोर्ट में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने बताया है कि राजधानी में 4634 स्कूलों के लिए उसके पास महज 5 बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड मौजूद हैं. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस को एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में बम ब्लास्ट की धमकियों से निपटने का एक्शन प्लान जमा कराने का निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल की मदद से पुलिस ने किया सीन रिक्रिएट, आरोपी Bibhav Kumar ने भी दी शिकायत
वकील ने दाखिल की है हाई कोर्ट में याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस से एक्शन प्लान एक याचिका पर सुनवाई के दौरान मांगा था. यह याचिका मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट के पिता अर्पित भार्गव ने दाखिल की थी. पेशे से वकील भार्गव ने पिछले साल यह याचिका दाखिल की थी. उन्होंने हाई कोर्ट से स्कूल में बम की धमकी मिलने पर होने वाली कार्रवाई का एक्शन प्लान बनाने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग की थी. साथ ही इसके लिए निश्चित डेडलाइन भी तय करने की मांग की थी.
स्टेट्स रिपोर्ट में दी गई है ये जानकारी
दिल्ली पुलिस ने अपनी स्टेट्स रिपोर्ट में राष्ट्रीय राजधानी के लिए पांच बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड तैनात होने की जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि राजधानी में 18 टीमों को बम का पता लगाने की जानकारी दी गई हैं. इन 18 टीमों में से 15 को अलग-अलग जिलों में तैनाती दी गई है, जबकि 3 टीम दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों के लिए तैनात है. स्कूलों में अलर्टनेस के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जाती है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तत्काल मिल जाए. पुलिस ने 1 जनवरी, 2023 से 6 मई, 2024 तक स्कूलों में ऐसी 120 मॉक ड्रिल की हैं. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने किसी भी संदिग्ध वस्तु या बम की जानकारी मिलने पर किसे क्या भूमिका निभानी है, उसका भी जिक्र स्टेट्स रिपोर्ट में किया है. इसमें बताया गया है कि ऐसी हालत में मौके पर पहुंचने वाली स्थानीय पुलिस क्या करेगी, ट्रैफिक पुलिस क्या करेगी, फायर डिपार्टमेंट का क्या काम होगा और इस दौरान स्कूल प्रशासन को कैसे बचाव करना है.
यह भी पढ़ें- Imran Khan का Pakistan की जेल में हो गया है ऐसा बुरा हाल, वायरल वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप
इस तरह बांटे गए हैं स्कूलों के लिए बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड
स्टेट्स रिपोर्ट में कोर्ट को बताया गया है कि दिल्ली पुलिस के पास मौजूद 5 बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड्स की जिम्मेदारी बांटी गई है. राजधानी में मौजूद 4634 स्कूल में से सेंट्रल रेंज के 1,764 स्कूलों के लिए एक बम दस्ता तैनात है, जिसका बेस पुलिस स्टेशन दरियागंज है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के DCP इसके नोडल अफसर बनाए गए हैं. इसी तरह पूर्वी रेंज में 1,032 स्कूल के लिए एक बम दस्ता है, जिसका बेस स्टेशन कल्याणपुरी थाना और नोडल अफसर DCP ईस्ट हैं. नई दिल्ली रेंज में 76, दक्षिण रेंज में 1,762 स्कूलों के लिए भी ऐसी ही बंटवारा किया गाय है. एक बम डिस्पॉजल स्क्वॉयड की तैनाती रेलवे और मेट्रो के लिए की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
4634 स्कूल के लिए बस 5 बम स्क्वॉयड, Delhi Police ने दी High Court को जानकारी