डीएनए हिंदी: दिल्ली में सीएए-एनआरसी को लेकर 2020 में भड़के दंगों के दौरान कई लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की भी हत्या हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी मोहम्मद अयाज को 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद अयाज बीते 3 साल के फरार चल रहा था.
दिल्ली पुलिस को एक अरसे से उसकी तलाश थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु के पास आरोपी को धर दबोचा है. अब आरोपी को दिल्ली लेकर पुलिस आई है. वह रतन लाल की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने किया खुलासा, 'तख्तापलट में फेल होते तो खुद को गोली मार लेते एकनाथ शिंदे'
3 साल से ढूंढ रही थी पुलिस
रतन लाल की हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद अयाज के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था. तीन साल बाद पुलिस ने बेंगलुरु से उसे पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करेंगे PM मोदी
कहां हुई थी हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या?
दिल्ली में 2020 में भड़के दंगों के दौरान पुलिस की एक टीम चांदबाग इलाके में पहुंची थी तभी तभी एक टीम ने हमला बोल दिया. अपने अधिकारियों को बचाते-बचाते खुद रतनलाल हिंसा का शिकार हो गए. उनकी वहीं मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है. दंगों के कई आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली थी. इस सिलसिले में एक महिला की भी गिरफ्तारी हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Riots 2020: हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या का आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम