Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. ठंड की शुरुआत के साथ ही सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) का स्तर 500 के भयानक आंकड़े के करीब पहुंच गया है. इसके चलते दिल्ली में चारों तरफ स्मॉग (Delhi Smog) की कोहरे जैसी चादर छा गई है, जिससे विजिबिल्टी भी पूरी तरह खत्म हो गई है. इसका असर यातायात पर भी पड़ा है और दोपहर के समय भी धूप के दर्शन नहीं होने से सड़कों पर जहां गाड़ियां रेंगती दिख रही थीं, वहीं ट्रेन और फ्लाइट्स भी लेट हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के आसपास विजबिल्टी बेहद कम रह गई है. इसके चलते सोमवार को कम से कम 1 दर्जन फ्लाइट्स को यहां लैंड कराने के बजाय दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कई फ्लाइट्स तय समय के मुकाबले देरी से उड़ान भर सकी हैं. एयरपोर्ट पर यह स्थिति अगले कई दिन तक बने रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: Delhi में कोहरे-प्रदूषण के कारण कम हुई विजिबिलिटी, AQI पहुंचा 457 , इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

एयरपोर्ट प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर दी यात्रियों को सूचना
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) प्रबंधन  ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को इन हालात की सूचना दी है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार सुबह एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिल्टी बेहद कम है. फिलहाल सभी उड़ान का संचालन सामान्य है. लेकिन ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइंस के साथ संपर्क में रहें. खराब विजिबिल्टी के कारण उड़ान भरने और लैंड करने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी एक्स पर अपने यात्रियों को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण खराब विजिबिल्टी के चलते फ्लाइट्स प्रभावित होने की चेतावनी दी है. दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1,400 फ्लाइट्स का संचालन होता है.

यह भी पढ़ें- Bad AQI in Delhi-NCR Effects: एक दिन में 10 सिगरेट पीने जैसा हुआ पॉल्यूशन, हार्ट अटैक के बढ़ेंगे और खतरे

11 फ्लाइट्स को करना पड़ा है जयपुर-देहरादून डायवर्ट
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 11 फ्लाइट्स कम विजिबिल्टी के कारण लैंड नहीं कर सकी हैं. इनमें 10 उड़ान को जयपुर भेजा गया है, जबकि एक फ्लाइट को देहरादून डायवर्ट करना पड़ा है. ये डायवर्जन 'Captain Minima Operating Procedures' के तहत किए गए हैं, जो पायलट्स के लिए सेफ लैंडिंग का मिनिमम स्टैंडर्ड माना जाता है. यदि मौसम के हालात इन स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करते हैं तो फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें- GRAP-4 Delhi Pollution: क्या होता है ग्रैप 4? जिसे आज दिल्ली में किया गया लागू, जानें ये आपकी लाइफ को कैसे करेगा प्रभावित

दिल्ली में 490 पर पहुंचा AQI
दिल्ली में AQI लेवल (Delhi Air Quality Index) सोमवार को 500 के 'अति गंभीर' लेवल के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI लेवल 490 दर्ज किया गया है. द्वारका सेक्ट-8 में 500, अशोक विहार में 497, मुंडका, पटपड़गंज व आनंद विहार में 495-495, सोनिया विहार में 491, आरके पुरम में 483, चांदनी चौक में 466 और ITO में AQI लेवल 447 दर्ज हुआ है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Pollution updates delhi air quality news many flights diverted and delayed due to delhi smog at IGI airport delhi airport read delhi airport news
Short Title
दिल्ली में 500 के  करीब AQI, विजिबिल्टी की कमी से दर्जनों फ्लाइट्स प्रभावित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Smog के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिल्टी सोमवार सुबह कुछ इस तरह की रही.
Caption

Delhi Smog के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिल्टी सोमवार सुबह कुछ इस तरह की रही.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में 500 के  करीब AQI, विजिबिल्टी की कमी से दर्जनों फ्लाइट्स प्रभावित

Word Count
561
Author Type
Author