डीएनए हिंदी: न्यूज वेबसाइट द वायर (The Wire) के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन (Siddharth Varadarajan) और संपादक एमके वेणु के घर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार शाम तलाशी लेने पहुंची है. सिद्धार्थ वरदराजन पर आरोप लगा है कि उन्होंने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) की छवि खराब करने के लिए फेक दस्तावेज बनाए हैं.
दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार को सिद्धार्थ वरदराजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि द वायर न्यूज वेबसाइट ने मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए हैं. इन्हीं दस्तावेज की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सिद्धार्थ वरदराजन के घर पहुंची है. वरदराजन 'द हिंदू' के संपादक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Fake न्यूज को लेकर चुनाव आयोग सख्त, कहा- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म निभाएं सक्रिय भूमिका
#WATCH | Delhi: Visuals from outside the residence of 'The Wire' founder Siddharth Varadarajan where Delhi Police crime Branch searches are underway. https://t.co/aNVJ4co0YC pic.twitter.com/Yd6pGaZ6TK
— ANI (@ANI) October 31, 2022
The Wire ने चलाई थी ये खबर
अमित मालवीय ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘द वायर’ की खबरों (जिन्हें अब वापस ले लिया गया है) को लेकर पोर्टल के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल मामले चलाएंगे. न्यूज वेबसाइट ने अपनी खबरों में कहा था कि बीजेपी नेता का मेटा (फेसबुक) के साथ गहरा संबंध है और वह भाजपा के हित के खिलाफ समझी जाने वाली किसी भी पोस्ट को हटवा सकते हैं. मालवीय ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (अपराध) को दी थी.
ये भी पढ़ें- साल 2023 में होगा तीसरा विश्व युद्ध! डरा देगी आपको बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
भाजपा नेता ने अपनी तहरीर में ‘द वायर’, उसके संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और एम. के. वेणु, डिप्टी एडिटर और एक्जेक्यूटिव न्यूज प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन, फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और अन्य अज्ञात लोगों का नाम दिया था.
द वायर ने खबरों को लेकर जताया था खेद
वहीं, ‘द वायर’ ने पिछले सप्ताह बाहरी विशेषज्ञों की मदद से इस्तेमाल की गई तकनीकी स्रोत सामग्री की आंतरिक समीक्षा करने के बाद संबंधित खबरों को औपचारिक रूप से वापस ले लिया था और इसके लिए खेद भी जताया था. ‘द वायर’ ने गुरुवार शाम एक बयान में कहा था कि पत्रकार खबरों के लिए सूत्रों पर भरोसा करते हैं और उन्हें प्राप्त होने वाली सामग्री को सत्यापित करने का भरसक प्रयास करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
The Wire के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी, BJP नेता ने कराई थी FIR