Delhi Police IPS Transfers: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2024) से पहले राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस एस्टेब्लिशमेंट बोर्ड की सिफारिश पर मंगलवार शाम को एकसाथ 36 IPS अफरों के तबादले का आदेश जारी किया है. इनमें दो जॉइंट पुलिस कमिश्नर और 3 एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं. इनके अलावा 11 डीसीपी के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. इस बदलाव में ट्रांसफर होकर आए 17 IPS अफसरों को भी नियुक्ति दी गई है. इसे विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी, 2025 में होने की संभावना है.
ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं ये खास नाम
दिल्ली सरकार के गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी (होम-1) राजीव कुमार त्यागी की तरफ से जारी ट्रांसफर लिस्ट में जॉइंट पुलिस कमिश्नर नाबम गुंगते को आर्म्ड पुलिस से SPUWAC में भेजा गया है, जबकि जॉइंट पुलिस कमिश्नर (राष्ट्रपति भवन) सुमन गोयल को हेडक्वार्टर भेजा गया है. एडिशनल सीपी सिक्योरिटी एसके तिवारी को एडिशनल सीपी लाइसेंसिंग बनाया गया है. एडिशनल सीपी रिक्रूटमेंट सत्यवीर कटारा अब एडिशनल सीपी ट्रैफिक और एडिशनल सीपी सिक्योरिटी राकेश कुमार अब एडिशनल सीपी आर्म्ड पुलिस बनाए गए हैं.
डीसीपी स्तर के ये अफसर बदले गए
डीसीपी स्तर के अफसरों का भी कार्यक्षेत्र बदला गया है. इनमें डीसीपी (5th बटालियन DAP) निधिन वाल्सन को डीसीपी (नॉर्थ), डीसीपी (विजिलेंस) अभिषेक धानिया को डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट), डीसीपी (आउटर नॉर्थ) रवि कुमार सिंह को डीसीपी (साउथ ईस्ट), डीसीपी (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह को डीसीपी (ईओडब्ल्यू), डीसीपी (क्राइम) राकेश पावड़िया को डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट), ट्रांसफर होकर आए भीष्म सिंह को डीसीपी (क्राइम) और राजीव रंजन को डीसीपी (वेलफेयर) व डीसीपी (रिक्रूटमेंट) बनाया गया है. डीसीपी (ट्रैफिक) प्रशांत प्रिय गौतम को डीसीपी (शाहदरा), डीसीपी (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी को डीसीपी (साउथ वेस्ट), डीसीपी (आउटर) जिम्मी चेराम को डीसीपी (हेडक्वार्टर), डीसीपी (क्राइम) अमित गोयल को डीसीपी (रोहिणी), डीसीपी (ईओडब्ल्यू) राजा बैंठिया को डीसीपी (नॉर्थ), डीसीपी (ट्रैफिक) विक्रम सिंह को डीसीपी (क्राइम), डीसीपी (ऑप्स-2) संजय कुमार को डीसीपी (7 बटालियन DAP) भेजा गया है.
36 IPS officers and 5 DANIPS officers in Delhi transferred, official orders issued. pic.twitter.com/dNm0d0Kf7d
— ANI (@ANI) October 1, 2024
इससे पहले 13 सितंबर को भी बदले गए थे डीसीपी
गृह मंत्रालय ने इससे पहले 13 सितंबर को भी दिल्ली में 5 जिलों के डीसीपी का ट्रांसफर बाहरी राज्यों में किया था. इनमें डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) जितेंद्र कुमार मीणा को अंडमान निकोबार द्वीप समूह, डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा को भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह, डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) डॉ. जॉय टिर्की को अरुणाचल प्रदेश, डीसीपी (साउथ वेस्ट) रोहित मीणा को मिजोरम और डीसीपी (साउथ ईस्ट) राजेश देव को अंडमान निकोबार द्वीप समूह ट्रांसफर किया गया था. दिल्ली पुलिस की तत्कालीन पीआरओ सुमन नलवा को भी अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Police में विधानसभा चुनाव से पहले एकसाथ 36 IPS बदले, जानें किस-किसका हुआ है तबादला