Delhi का 'दिल' कहलाने वाले कनॉट प्लेस के N-ब्लॉक इलाके में शनिवार दोपहर एक लावारिस बैग बरामद हुआ है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. दिल्ली पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है और बम स्क्वॉयड को बुला लिया है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बैग के अंदर क्या बरामद हुआ है.
इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के कमांडो दस्ते के साथ मिलकर राजधानी के कई इलाकों में मॉक ड्रिल की है. ऐसे में लावारिस बैग मिलने की सूचना आने पर लोगों ने पहली नजर में इसे भी किसी मॉक ड्रिल का ही हिस्सा माना था, लेकिन बाद में पुलिस के गंभीर दिखने पर लोग सचेत हुए हैं.
#WATCH | Delhi: An unattended bag found at N Block of Connaught Place. Area has been cordoned off. Police team present at the spot. Details awaited. https://t.co/VcgCj1zXip pic.twitter.com/gTRYlwZ6Wy
— ANI (@ANI) May 4, 2024
इन इलाकों में की गई थी मॉक ड्रिल
लोकसभा चुनावों के लिए देश की राजधानी में मतदान से पहले लगातार मॉक ड्रिल्स की जा रही हैं. पिछले दो सप्ताह के दौरान दो बार संसद भवन पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल हो चुकी है. शुक्रवार और शनिवार सुबह भी दिल्ली पुलिस और NSG कमांडो की टीम ने सिक्योरिटी मॉक ड्रिल्स की हैं. ये मॉक ड्रिल्स IG एयरपोर्ट, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और DPS आरके पुरम में की गई है. यह ड्रिल दिल्ली-NCR के करीब 200 स्कूलों को बम की धमकी वाली ईमेल मिलने के बाद की गई है. IGI एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 10 बजे ड्रिल की गई थी. इस दौरान एयरपोर्ट सिक्योरिटी देखने वाली CISF की टैरर अटैक को लेकर अलर्टनेस चेक की गई थी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Bomb Threat से थर्राया Delhi का 'दिल' कनॉट प्लेस, लावारिस बैग मिलने पर पूरा इलाका सील