डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में CAA-NRC विरोधी दंगों की तुलना दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अमेरिका में हुए 9/11 हमले से की है और इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) की जमानत याचिका का विरोध किया है. इसके साथ ही यह आरोप भी लगाया कि वैश्विक स्तर पर सरकार की छवि को बदनाम करने की भी साजिश रची गई थी.

दिल्ली पुलिस ने किया विरोध

उमर खालिद की जमानत याचिका के विरोध में दिल्ली पुलिस के वकील अमित प्रसाद ने निचली अदालत में कहा, “9/11 के हमले में शामिल लोग भी हमले से ठीक पहले एक विशेष स्थान पर पहुंचे और प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण से पहले सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर चले गए. इस मामले में भी यही हुआ.”

दरअसल ,उमर खालिद के वकील त्रिदीप पेस ने अपनी दलीलों के दौरान फिल्म द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7 का जिक्र किया था. इस तर्क को लेकर सरकारी वकील प्रसाद ने कहा, "इस मामले में जो अधिक प्रासंगिक था, वह शायद 9/11 की घटना थी. यहां वह घटना बहुत अच्छी तरह से परिलक्षित होती है.” उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जो व्यक्ति 9/11 हमले के पीछे था वह कभी अमेरिका नहीं गया और वो साजिश की बैठक मलेशिया में हुई, ठीक वैसा ही उमर खालिद ने किया था.

और पढ़ें- पहले लिया लोन फिर किया 2.18 करोड़ का Fraud, 3 साल बाद Delhi Police के हत्थे चढ़ा शातिर आरोपी

एक सिक्के दो पहलू हैं उमर खालिद और शरजील इमाम

दिल्ली पुलिस के वकील ने दावा किया कि उमर खालिद और अन्य ने दूसरी जगह मुलाकात की और विरोध की प्लानिंग की थी. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने खालिद और शरजील इमाम को "एक ही सिक्के के दो पहलू" बताया है. दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया, “मुद्दा सीएए, एनआरसी नहीं था मुद्दा यह था कि आपको किसी तरह सरकार को शर्मिंदा करना है और ऐसे कदम उठाएं कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दिखाई दें.”

जमानत याचिका पर आक्रामक दिल्ली पुलिस

वहीं इससे इतर खालिद के वकील त्रिदीप पेस ने अदालत को बताया कि गवाहों के बयान से पता चलता है कि उन्हें झूठा फंसाया गया था और उनके खिलाफ आधे सच पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में काल्पनिक कहानियां लिखी हैं. गौरतलब है कि निचली अदालत में दिल्ली पुलिस ने उम खालिद की जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया है और पूरी कोशिश इस बात पर है कि इस याचिका को खारिज कर दिया जाए.

और पढ़ें- अब चोरी होने पर ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे रिपोर्ट, Delhi Police ने लॉन्च किया e-FIR ऐप

Url Title
delhi police compared delhi caa rights with 9/11 attack oppose umar khalid bail petition
Short Title
पुलिस ने उमर खालिद को बताया दिल्ली दंगों का मुख्य साजिशकर्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi police compared delhi caa rights  with 9/11 attack oppose umar khalid bail petition
Date updated
Date published