डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस के एक अस्टिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. ACP की पत्नी की मौत 3 दिन पहले हुई थी. एसीपी का नाम अनिल सिसोदिया है, उनकी उम्र 55 वर्ष है. कहा जा रहा है कि एसीपी अपनी पत्नी की मौत पर बेहद गमगीन थे, जिनके जाने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर लेने का फैसला कर लिया. एसीपी ने अपनी निजी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. वह दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एसीपी हेडक्वार्टर में तैनात थे.
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि एसीपी अनिल सिसोदिया डिप्रेशन में थे क्योंकि उसकी पत्नी का तीन दिन पहले निधन हो गया था. अनिल सिसोदिया ने दिल्ली के जंगपुरा इलाके में स्थित अपने घर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
यह भी पढ़ें- उज्जैन रेप कांड के आरोपी के घर पर चला मामा का बुलडोजर, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन
पत्नी के जाने का गम नहीं बर्दाश्त कर सके ACP
दिल्ली पुलिस ने कहा, 'दिल्ली पुलिस के 55 वर्षीय एसीपी अनिल सिसोदिया ने कथित तौर पर जंगपुरा स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उनकी पत्नी का तीन दिन पहले निधन हो गया था.' पत्नी की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने अपनी जान गोली मारकर ले ली.
यह भी पढ़ें- नांदेड़ हॉस्पिटल में 31 मौत पर हाई कोर्ट स्तब्ध, राज्य सरकार को दी चेतावनी, मांगा ये जवाब
ऐसे मिली मौत की जानकारी
सूचना मिलने पर पुलिस अनिल सिसोदिया के आवास पर पहुंची और उनका शव बरामद किया. पुलिस ने कहा कि वह बुधवार रात 9 बजे अपनी आखिरी ड्यूटी करने के बाद कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे थे. पुलिस ने अनिल सिसोदिया की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी की मौत का गम नहीं हुआ बर्दाश्त, ACP ने की खुदकुशी