डीएनए हिंदी: दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को मात देने के बाद एक महीने का शिशु स्वस्थ होकर घर लौटा है. यह वो पल था जहां अस्पताल के डॉक्टर भी खुद को रोने से रोक नहीं पाए. नम आंखों के बीच एक हफ्ते बाद यह बच्चा स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया. 

दरअसल दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल हो रहा है, इसी बीच दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बीते हफ्ते एक महीने का शिशु भर्ती हुआ था. इस दौरान जब बच्चे के माता-पिता की रिवर्स टेस्टिंग की गई तो वह भी संक्रमित पाए गए थे.

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के मूलचंद अस्पताल के नियोनेटोलॉजी (Neonatology) और बाल रोग विभाग की सलाहकार डॉ प्रीति चड्ढा ने बताया, शिशु बीते सप्ताह शनिवार को अस्पताल आया था. इस दौरान बच्चा जोर-जोर से रो रहा था और खाना भी नहीं खा पा रहा था. हमने तापमान जांचा तो वो सामान्य मिला, इसके बाद हमने सोमवार को फिर जांच करने का विचार किया और बच्चे को एंटीबायोटिक देना शुरू किया.

दोबारा जांच की गई तो बच्चा संक्रमित मिला, इसके बाद हमने उसे एनएसयूआई में भर्ती किया. करीब 48 घंटे बाद बच्चे में सुधार होना शुरू हुआ. हालांकि एतिहातन जब हमने बच्चे के माता-पिता की जांच की तो वो भी संक्रमित मिले थे.

डॉक्टर के मुताबिक, हम अस्पताल में बीते करीब 15 दिनों से रोजाना ऐसे लक्षणों वाले 2-3 बच्चों को देख रहे हैं. क्योंकि उनमें हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में इलाज की ही सलाह दी जाती है.

वहीं दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को भी 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इस बीच अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

Url Title
Delhi One month old baby returned home after beating Covid doctors got emotional
Short Title
Delhi: Covid को मात देकर घर लौटा एक माह का शिशु, भावुक हुए डॉक्टर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi: Covid को मात देकर घर लौटा एक माह का शिशु, भावुक हुए डॉक्टर
Date updated
Date published
Home Title

Delhi: Covid को मात देकर घर लौटा एक माह का शिशु, भावुक हुए डॉक्टर