डीएनए हिंदी: दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अपने बच्‍चे का नर्सरी में दाखिला (Delhi Nursery Admission) कराने की इच्छा रखने वाले अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने निजी स्कूलों में नर्सरी और एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख दो हफ्ते और बढ़ा दी है. इसके चलते माता-पिता अब नर्सरी और केजी के लिए 21 जनवरी 2022 तक एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 

बता दें कि इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 थी. यह फैसला बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए लिया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'कोविड की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और एंट्री लेवल क्लासेज में एडमिशन के लिए एप्लि‍केशन जमा करने की अंतिम तारीख दो सप्ताह आगे बढ़ाई जा रही है.'

 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

आयु सीमा

  • नर्सरी में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा 3 साल और अधिकतम आयु सीमा 4 साल होनी चाहिए. 
  • केजी में दाखिला लेने वाले बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा 4 साल और ऊपरी आयु सीमा 5 साल होनी चाहिए.
  • पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों की न्यूनतम आयु सीमा 5 साल और अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है. 
  • एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर होगी.
Url Title
Delhi Nursery Admission 2022 last date for filling the form extended by two weeks
Short Title
Delhi Nursery Admission 2022: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख दो हफ्ते बढ़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Nursery Admission 2022: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख दो हफ्ते बढ़ी
Date updated
Date published