Delhi New CM Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद मिली जीत के बाद भाजपा मुख्यमंत्री चयन के आखिरी दौर में है. भाजपा ने गुरुवार (20 फरवरी) को नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण का दिन घोषित किया है. इसके साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) लीडर आतिशी का कार्यकाल खत्म हो आतिशी महज तीन महीने पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर उन्हें नया मुख्यमंत्री बनाया था. अब उनका कार्यकाल खत्म होने के साथ ही यह चर्चा चल रही है कि उन्हें कितना वेतन और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं. 

विधायक का वेतन लेंगी आतिशी
आतिशी इस बार भी जाएगा. कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं. इस नाते नई विधानसभा में उन्हें विधायक को मिलने वाला वेतन और भत्ते मिलेंगे. दिल्ली में विधायक को वेतन व भत्ते मिलाकर 90,000 रुपये की रकम हर महीने मिलती है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र का खर्च, यात्रा भत्ता, सरकारी आवास, टेलीफोन खर्च आदि भी मिलेगा.

विपक्ष का नेता बनने पर मिलेगी मोटी सैलरी
आम आदमी पार्टी के सभी सीनियर नेता हार गए हैं. आतिशी और गोपाल राय ही दो सीनियर नेता अपनी पार्टी जीत पाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और केजरीवाल की करीबी होने के नाते माना जा रहा है कि उन्हें ही विधानसभा में पार्टी नेता विपक्ष के तौर पर प्रोजेक्ट करेगी. ऐसा हुआ तो आतिशी को मोटी सैलरी मिलेगी. नेता विपक्ष को सरकार के मंत्री के बराबर वेतन व भत्ते मिलते हैं. इसका मतलब है नेता विपक्ष बनने पर आतिशी को 1,70,000 रुपये प्रति माह का वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाएं
आतिशी को पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर भी कई सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री को जेड सिक्योरिटी (Z+ ) नहीं मिलती है. ऐसे में आतिशी के चारों तरफ सुरक्षा का तगड़ा घेरा नहीं होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi new chief minister updates aap mla atishi become former cm from tomorrow know how much her salary read delhi news
Short Title
3 महीने रहीं Delhi CM, पद से हटने पर भी Atishi की होगी मौज, जानें कितना होगा वेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Minister Atishi
Date updated
Date published
Home Title

3 महीने रहीं Delhi CM, पद से हटने पर भी Atishi की होगी मौज, जानें कितना होगा वेतन

Word Count
347
Author Type
Author