डीएनए हिंदी: देश में पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी पड़ रही थी जिसके चलते लोगों का बाहर निकलना तक दूभर हो गया था लेकिन रविवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Rain) में मौसम सुहाना हो गया है. आज भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा सभी इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर जलजमाव हो गया है.
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई है. ऐसे में यात्रियों को पेड़ों और बस स्टॉप के नीचे जाना पड़ा. बता दें कि दक्षिण और बाहरी दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/UrG0gd8y7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
पहलवानों के समर्थन में नहीं बोल रही सपा, बृजभूषण सिंह बोले- अखिलेश यादव सच्चाई जानते हैं
गर्मी से मिलेगी राहत
गौरतलब है कि इस बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से जबरदस्त राहत मिली है. आज न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि मौसम विभाग ने दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावनाएं जताई गई हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेरे भाई से सीखें मोदी, गाली क्या देश के लिए गोली खाने के लिए तैयार', प्रियंका गांधी का PM पर निशाना
भारी बारिश का अनुमान
दिल्ली एनसीआर में रविवार को भी जमकर बादल बरसे थे और आज एक बार फिर बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग पहले ही अनुमान लगा चुका है. अगले दो से तीन दिनों तक देश में जमकर बारिश देखने को मिल सकती है. इसके चलते ही मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR में बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत, कई जगह जलभराव से धीमा हुआ ट्रैफिक