डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Report) के लोगों को अब भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है. सूरज की तेज किरणों के बीच लू के थपेड़े (Heatwave) लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. दिल्ली में गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि पारा 42 डिग्री का तापमान तक क्रॉस कर चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्लीवासियों को जिस गर्मी से राहत मिली थी, वह राहत अब खत्म हो चुकी है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ अब सक्रिय नहीं रहा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर दिल्ली एनसीआर में सूर्य की तपिश कम होगी और कब बारिश के चलते लोगो को राहत मिलेगी.
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर का तापमान अचानक 42 डिग्री के पार पहुंच गया जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को एक और झटका लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर का तापमान 42 से आगे जाकर 44 और 45 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.
खतरनाक तूफान में बदला Cyclone Mocha, 135 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 3 दिन का रेड अलर्ट
क्या है मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार एक तरफ जहां दिल्ली में लोगों को 42-44 डिग्री के तापमान की भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में तेज हवाएं जारी रहेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 16-17 मई के दौरान दिल्ली एनसीआर में बूंदाबादी के साथ हल्की बारिश हो सकती है जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है और इसके चलते ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को किया गिरफ्तार
बारिश ने दी थी थोड़ी राहत
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी के कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया था. इस दौरान अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई थी. मई के महीने में रिकॉर्ड बारिश देखने को मिली थी लेकिन अब स्थिति फिर पलट चुकी है और सूरज की तपिश लोगों को लिए मुसीबतों का सबब बन रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR में 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, IMD ने बताया कब मिलेगी गर्मी से राहत