डीएनए हिंदी: देश के कुछ राज्यों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कर्नाटक, केरल और माहे में भीषण बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में अगले आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा.
अगले 24 घंटों में मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने 1 अक्टूबर को कोंकण और गोवा में तूफान और बिजली गिरने के साथ अत्यधिक भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार, 4 अक्टूबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें- चंद्रयान के बाद अब आदित्य-L1 मिशन ने दी खुशखबरी, जानें क्या है नया अपडेट
पूर्वोत्तर के राज्यों में जारी रहेगी बारिश
पूर्वोत्तर राज्यों में इस समय लगातार बारिश हो रही है. यह बारिश जारी रहेगी. अभी राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है. 3 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में अतिरिक्त बारिश की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस की स्कॉर्पियो पर बैठ बनाई रील, कमिश्नर ने SHO को कर दिया सस्पेंड
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन 7 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बादल