डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. हीट स्ट्रोक का कहर थमने वाला है और झमाझम बारिश होने वाली है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना बन रही है. जानलेवा हीट स्ट्रोक से अब लोग राहत की सांस लेंगे.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भीषण बारिश होगी. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेंलगाना जैसे राज्यों में भी बारिश होने वाली है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है.
नॉर्थ ईस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
उत्तर-पूर्वी भारत में भी झमाझम बारिश होगी. आने वाले 5 दिन मौसम सुहाना होगा. ओडिशा में 25 से 26 जून के बीच भीषण बारिश होगी. पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में 25 से 28 जून के बीज भीषण बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- मिस्र पहुंचे प्रधानमंत्री, काहिरा में गूंजा 'मोदी-मोदी', भरा 26 साल का अंतराल, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली, यूपी, हरियाणा और एमपी का क्या है हाल?
हिमालयी राज्यों में भीषण बारिश होगी. 25 से लेकर 28 जून तक मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश होगी. उत्तराखंड में भी बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में 25 से लेकर 28 जून तक तेज बारिश होगी. अगले 5 दिनों तक भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- Russia Wagner Rebel LIVE: रूस के एक और शहर पर कब्जा, मॉस्को से अब सिर्फ 500 किमी दूर वैगनर सेना
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है. महाराष्ट्र तक इसका असर देखने को मिल सकता है. दक्षिण भारत में तूफान और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा, कहां कब और कितनी होगी बारिश, जान लें मौसम का हाल