डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर, यूपी, और बिहार से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसी जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत पूरी तरह से कोहरे की जद में है. शाम से शुरू होने वाला कोहरा, दोपहर तक बना रह रहा है. ज्यादातर जगहों पर धूप दोपहर 1 बजे के बाद निकल रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी उत्तर भारत में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. 10 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक इन राज्यों में सुबह कोहरे का प्रकोप दिखेगा.
इसे भी पढ़ें- शिंदे होंगे 'नाथ' या उद्धव जीतेंगे 'युद्ध'? महाराष्ट्र में आज होगा फैसला
इन राज्यों में नहीं कम होगा कोहरे का असर
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और ओडिशा में 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक कोहरे का प्रकोप दिखेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ राज्यों में बारिश के आसार बन रहे है.
यह भी पढ़ें- ED टीम पर हमले को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिरयाणा में बारिश हो सकती है. अगले तीन दिनों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्ष्यद्वीप में आने वाले तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तर भारत में अभी रुलाएगी सर्दी, जारी रहेगा कोहरे का कहर