डीएनए हिंदी: दिल्ली में गुरुवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा नजर आ रहा है. नोएडा, ग्रेटर नोए़डा से लेकर आनंद विहार तक सड़कों पर घना कोहरा पसरा है. दिन साफ होने के बाद भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी दिन में पड़ रही है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में ठंड की वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. दिल्ली में सुबह 8:30 बजे तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में दृश्यता 200 मीटर से 500 मीटर के बीच रही.

इसे भी पढ़ें- Shiv Sena Row: 'लोकतंत्र की हो गई है हत्या' विधानसभा स्पीकर के फैसले पर ऐसा क्यों बोले उद्धव ठाकरे

खराब मौसम की वजह से लेट हो रही हैं ट्रेनें
खराब मौसम की वजह से ट्रेनें लेट हो रही हैं. दिल्ली आने वाली कुल 18 ट्रेनें, बुधवार को देरी से पहुंची. ऐसे ही आसार गुरुवार को भी बनते नजर आ रही हैं.

कैसा रहेगा अगले 7 दिनों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक मौसम की स्थिति यथावत बनी रहेगी. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गलन बनी रहेगी. 16 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल?
IMD के मुताबिक देश में ठंड का कहर जारी रहेगा. उत्तर भारतीय राज्यों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उत्तर-भारत के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में शीत लहर तेज हो गई है और अधिकतम तापमान सामान्य सीमा से नीचे चल रहा है, जबकि रात का तापमान भी कुछ स्थानों पर सामान्य से नीचे चल रहा है.

कई राज्य घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की समस्या से जूझ रहे हैं, खासकर सुबह और रात के समय. इसकी वजह से कई उड़ानें और ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए कोल्ड डे से सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi NCR North India Cold Weather Report weather forecast for the next seven days
Short Title
कम नहीं होगा ठंड का कहर, पड़ेगा कोहरा, जानिए अगले 7 दिनों के मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IMD Weather Report
Caption

IMD Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही है कड़ाके की ठंड.

Date updated
Date published
Home Title

सड़कों पर घना कोहरा, रात में कड़ाके की ठंड, ये है देश के मौसम का हाल
 

Word Count
369
Author Type
Author