डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में आज एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. आज अचानक काले बादलों के घिरने के चलते दिन में ही रात हो गई है. इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई है. इस बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Rain) के इलाके में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि सुबह 9.30 बजे के करीब तेज हवाएं चलने लगीं थी और फिलहाल बारिश का दौर जारी है. तेज हवा और बारिश के चलते तापमान जारी में गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई और यातायात भी बाधित हो गया है. बता दें कि शहर में बुधवार से पांच मिलीमीटर बारिश हुई है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
(वीडियो के. कामराज मार्ग की है।) pic.twitter.com/ZjiC75RaB3
यह भी पढ़ें- NCP पर कब्जे की कोशिश में दिल्ली आए शरद पवार, मीटिंग से पहले पोस्टरों में अजित पवार को बताया 'कटप्पा'
5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद कई जगह जलभराव की भी समस्या सामने आई. बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई थी. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राजधानी समेत एनसीआर क्षेत्र में आगामी पांच दिनों तक बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.
यह भी पढ़ें- AICC की मीटिंग में आए सचिन पायलट, राजस्थान पर हो गया फैसला? राहुल गांधी बताएंगे पूरी बात
आज भी रहेगा बारिश का मौसम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IMD ने कहा कि आज भी आसमान में बादल डेरा जमाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक राजधानी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावनाएं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झमाझम बारिश से जाम हो गई दिल्ली, जानिए दिनभर कैसा रहेगा मौसम