डीएनए हिंदी: Weather Updates- चार दिन पहले तक चिलचिलाती गर्मी के कारण गर्म कपड़े धूप में सुखाकर अलमारी में पैक कर चुके दिल्लीवासियों को फिर उनकी याद आ गई है. सोमवार को तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में दोबारा तापमान बेहद नीचे पहुंच गया है. इससे ठंड अचानक लौट आई है और लोगों को ठिठुरन का अहसास होने लगा है. तेज बारिश के कारण सोमवार शाम तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है. मौसम विभाग ने तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार रात के समय और ज्यादा बारिश होने व तूफानी हवाएं चलने का अनुमान जारी किया है.
Delhi | Heavy rain lashes parts of National Capital
— ANI (@ANI) March 20, 2023
(Visuals from Shahjahan Road) pic.twitter.com/3AFKwh4Fwo
सोशल मीडिया पर दिखे अनूठे रिएक्शन
राजधानी में बारिश के कारण फिर से बढ़ी ठंड के बाद सोशल मीडिया पर अनूठे रिएक्शन देखने को मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, अरे यार रजाई कंबल सब दीवान में पैक करके रख दिया था, फिर से ठंड हो गई. दूसरे यूजर ने हैरानी वाले अंदाज में लिखा, दिल्ली और बारिश, वह भी मार्च में? तीसरे यूजर ने लिखा, आज दिल्ली में इतनी बारिश हो गई है, जितनी पूरे सावन में नहीं होती. चौथी यूजर ने भी सर्दी की शिकायत की और लिखा, तेज बारिश के साथ दिल्ली में ठंड की वापसी.
Arey yaar Kambal, rajai sab deewan me pack kr k rakh Diya tha ....fir thand ho gyi.😪😪😪😪 #DelhiRain #DelhiWeather Jaan le lo
— nishant shekhar (@nishantshekhar1) March 20, 2023
Rain ☔ in Delhi #DelhiRains #PratikSehajpal #PratikFam pic.twitter.com/dPkgjDmIes
— Preksha Jha 💞 (@PrekshaJha6) March 20, 2023
#Delhi right now 🫣⛈️🌩️⚡☔ #DelhiRain pic.twitter.com/dm4ENvOJWN
— Rajdeep Sarkar 🇮🇳🇮🇱 (@rajdeep_sarkar) March 20, 2023
Winter is back with heavy rain Delhi pic.twitter.com/GcsNRMT6hj
— Neha Yadav (@NehaYad31897827) March 20, 2023
रात में भी बरसेंगे बादल, चलेंगी तूफानी हवाएं
दिल्ली स्थित मौसम विभाग के रीजनल सेंटर ने सोमवार रात को भी दिल्ली और एनसीआर तथा उनसे सटे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली तूफानी हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है.
20/03/2023: 20:30 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) March 20, 2023
Thunderstorm with moderate intensity rain and gusty winds with speed of 40-60 Km/h would occur over and adjoining areas of Meerut, Modinagar, Pilakhua,
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Rain: तेज बारिश से ठिठुरी दिल्ली, लोग बोले- कंबल निकालो जल्दी