Delhi NCR News: दिल्ली-NCR में बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के कारण हर तरफ जल भराव से झील जैसे हालात बने हुए हैं, जिनसे हुई दुर्घटनाओं के चलते दिल्ली में 3 और गुरुग्राम में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. गुरुग्राम में बिजली का तार टूटने से पानी में उतरे करंट की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की मौत सोहना रोड पर जलभराव के कारण बरसाती नाले में डूब जाने के चलते हुई है. दिल्ली के गाजीपुर में भी सड़क पर पानी भरा होने के कारण एक मां-बेटा नाले में डूबकर मौत का शिकार हो गए हैं, जबकि संगम विहार इलाके में भी बिजली के खंभे में अचानक करंट उतर आने के कारण एक युवक की मौत हो गई है.
इफको चौक मेट्रो स्टेशन के करीब उतरा पानी में करंट
गुरुग्राम की गुड़गांव-महरौली रोड से इफको चौक मेट्रो स्टेशन के करीब बुधवार रात को भारी बारिश के चलते एक पेड़ टूटकर बिजली की लाइन पर गिर गया. इससे रात करीब 11 बजे बिजली का तार टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया, लेकिन बिजलीघर से उसकी पावर कट नहीं हुई. इससे सड़क पर भरे बारिश के पानी में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों लोग मानेसर की एक ही निजी कंपनी में काम करते थे, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी देवेंद्र वाजपेयी, महेंद्र गढ़ निवासी जयपाल यादव और दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम के तौर पर हुई है. दिल्ली के संगम विहार इलाके में भी बुधवार रात बिजली के खंभे में करंट आने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है.
*Always be careful....Drive Safely*
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) July 31, 2024
Water logging has been reported at Velly view,Ghata power house,kadarpur red light etc.Traffic may get disrupted and take more than usual time. Commuters are requested to plan your travel accordingly
Our traffic officials are there to help. pic.twitter.com/dF2Xjv2Ewc
दिल्ली के गाजीपुर में मां-बेटा नाले में डूबकर मरे
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में साप्ताहिक बाजार में जा रही 22 वर्षीय महिला तनुजा और उसका तीन साल का बेटा प्रियांश जलभराव के कारण मौत का शिकार हो गए. सड़क पर भरे पानी के कारण तनुजा को नाले का अंदाजा नहीं हुआ और वो अपने बेटे के साथ नाले के तेज बहाव में गिर गई. दोनों पानी में डूब गए. उन्हें नाले से रेस्क्यू किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
गुरुग्राम की सोहना रोड पर नाले में समा गया युवक
गुरुग्राम के सोहना रोड पर भी बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात भारी जलभराव के कारण एक युवक नाले में डूबकर मौत का शिकार हो गया है. गांव घामडोज निवासी अजय राघव देर रात अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सोहना रोड पर जल भराव के कारण वह बरसाती पानी निकालने के लिए बनाए नाले में गिरकर डूब गया. सुबह युवक को नाले से निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi-Gurugram में बारिश बनी 'जानलेवा', करंट और डूबने से 7 की मौत