Delhi Metro on Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर यदि आप परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचना है तो दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने इसकी तैयारी कर ली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा है कि 26 जनवरी (रविवार) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन मेट्रो सेवाएं सभी स्टेशनों से सुबह 3 बजे ही शुरू जाएंगी. इससे दिल्ली-NCR के सभी हिस्सों से लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में आसानी होगी. हालांकि DMRC ने लोगों को यह भी चेतावनी दी है कि गणतंत्र दिवस पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त चेकिंग के कारण लंबी कतारों को सामना करना पड़ सकता है.
सुबह 6 बजे तक चलेंगी स्पेशल मेट्रो सर्विस
डीएमआरसी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो सेवाओं की व्यवस्था को लेकर घोषणा की है. डीएमआरसी ने बताया है कि स्पेशल मेट्रो ट्रेन सर्विसेज सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएंगी. यह स्पेशल सर्विसेज सुबह 6 बजे तक चलाई जाएंगी, जो हर स्टेशन से हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6 बजे से रोजाना की तरह रेगुलर मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी, जो पूरा दिन अपने रोजाना के शेड्यूल के हिसाब से ही चलेंगी.
'जल्दी ट्रेन पकड़िए ताकि परेशानी ना हो'
डीएमआरसी ने गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर आने वाली भीड़ से बचने के लिए सभी को अपनी यात्रा जल्दी शुरू करने की सलाह दी है. डीएमआरसी ने कहा,'यात्री अपने सफर का प्लान बना लें और जल्दी चलने वाली मेट्रो सर्विसेज का उपयोग करें ताकि उन्हें आखिरी मिनट में होने वाली परेशानी से ना जूझना पड़े.'
सुरक्षा भी होगी कड़ी, लग सकती है लंबी लाइन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लोगों को 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के चलते सिक्योरिटी का हाई अलर्ट होने की भी चेतावनी दी है. DMRC ने कहा है कि इसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था हो सकती है, जो 27 जनवरी तक लागू रहेगी. इसके चलते अतिरिक्त सिक्योरिटी चेकिंग का सामना करना पड़ सकता है, जिससे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतार लग सकती है. ऐसे में अपना प्लान उसके हिसाब से जल्दी सफर शुरू करने का तैयार करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गणतंत्र दिवस पर बदला Delhi Metro का टाइम, जानें सुबह कितने बजे से चलेगी