डीएनए हिंदी: देश की सबसे पहली और लंबे ट्रैक वाली बिजी मेट्रो सर्विस दिल्ली मेट्रो में टिकटिंग का नया तरीका अपनाया गया है. DMRC के मुताबिक सोमवार से आधिकारिक तौर पर क्यूआर कोड आधारित टिकट सुविधा शुरू हो गई. इसके जरिए यात्री आसानी से टिकटिंग की सुविधा शुरू हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में यह क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट होगा. अब टोकन की जगह यात्रियों को एक कागज की पर्ची मिलेगी इस पर क्यू आर कोड होता है और पूरे मेट्रो नेटवर्क पर 900 एएफसी गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं जिससे यात्रियों को सफर में सहूलियत मिलेगी. 

इस मामले में दिल्ली मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि बीते कुछ समय से इसका ट्रायल चल रहा था. यात्रियों को अब टोकन के अलावा क्यूआर कोड वाला पेपर टिकट भी मिलेगा. यह टिकट उन्हें मेट्रो स्मार्ट कार्ड वाले काउंटर से उपलब्ध होंगे. क्यूआर कोड आधारित टिकट से प्रवेश व निकास के लिए दो-दो एएफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट पर स्कैनर भी लगाए गए हैं.

MP के खरगोन में पुल से नीचे जा गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत, 25 घायल

महीने के अंत तक लागू होगी नई व्यवस्था 

मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा है कि इस माह के अंत तक मोबाइल आधारित क्यूआर कोड टिकट को भी शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. अब यात्रियों को काउंटर पर टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट को संभालकर रखना होगा. इस नई टिकटिंग प्रणाली का एक फायदा यह भी है कि यात्रियों को टिकट लेने के बाद अगले 60 मिनट के अंदर प्रवेश करना होगा उसके बाद वे प्रवेश नहीं कर पाएंगे. 

क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट फिलहाल एक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक ही जारी किया जाएगा. अगर आपने जहां तक का टिकट लिया है, लेकिन उससे पहले या बाद के स्टेशन पर निकलना चाहते हैं तो नहीं निकल पाएंगे. अगर आप किसी कारणवश गंतव्य स्टेशन से पहले ही किसी स्टेशन से बाहर निकलना चाहते है तो कस्टमर केयर ऑपरेटर संपर्क करना होगा. 

Twin Tower वाली जगह हो गई खाली, अब नया झगड़ा शुरू, जानिए क्या है मामला

कैसे काम करेगी तकनीक

  • यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट स्मार्ट कार्ड खरीदने वाले काउंटर से मिलेंगे.
  • इसके बाद क्यूआर कोड वाली टिकट जिस स्टेशन से खरीदी है, उसी स्टेशन से प्रवेश करना होगा.
  • 60 मिनट के बाद एंट्री पर टिकट अमान्य घोषित कर दी जाएगी और कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
  • क्यूआर कोड आधारित टिकट की कॉपी काम नहीं करेगी और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है. 
  • जिस स्टेशन तक टिकट है यात्रियों को उसी स्टेशन पर उतरना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi metro new ticket rules metro card qr code paper ticket dmrc new plan
Short Title
Delhi Metro में बिना टोकन या मेट्रो कार्ड के भी होगी सवारी, समझिए क्या है नया तर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro Paper Ticket
Caption

Delhi Metro Paper Ticket

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Metro में बिना टोकन या मेट्रो कार्ड के भी होगी सवारी, समझिए क्या है नया तरीका