Delhi Metro New Corridor: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे कॉम्पिटीशन में आम आदमी की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली में एक और मेट्रो कॉरिडोर के मंजूरी दे दी है. मेट्रो के फेज-4 के तहत जिस कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, उसे रिठाला-नरेला-नाथपुर (कुंडली) कॉरिडोर नाम दिया गया है. हालांकि यह एक तरीके से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के शहीद पथ (गाजियाबादल न्यू बस अड्डा)-रिठाला रेड लाइन कॉरिडोर का ही एक्सटेंशन होगा. केंद्र सरकार का दावा है कि अगले चार साल में पूरा होने वाले इस कॉरिडोर से हरियाणा के उस इलाके को दिल्ली से बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी, जो अब तक मेट्रो सेवाओं से अछूता रहा है.
26 किलोमीटर लंबा होगा नया कॉरिडोर
PIB की प्रेस रिलीज के मुताबिक, कैबिनेट ने जिस नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है, वो करीब 26.463 किलोमीटर लंबा होगा, जो रिठाला से शुरू होकर नॉर्थवेस्ट दिल्ली के रोहिणी, बवाना, नरेला जैसे इलाकों को मेट्रो नेटवर्क से कनेक्ट करेगा. यह कॉरिडोर हरियाणा बॉर्डर पर कुंडली के नाथपुर गांव में खत्म होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) इसे चार साल में पूरा करेगी, जिस पर 21 स्टेशन तैयार किए जाएंगे. सारे स्टेशन एलिवेटिड ही बनाए जाएंगे. इस कॉरिडोर के निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
इन इलाकों में बनेंगे स्टेशन
नए कॉरिडोर पर रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बारवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 3,4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 1,2, बवाना जे.जे. कॉलोनी, सनोठ, न्यू सनोठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गाँव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर में स्टेशन बनाए जाएंगे.
दिल्ली में बन रहे हैं फिलहाल ये मेट्रो कॉरिडोर
दिल्ली में अभी कई मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. इनमें से 3 को साल 2026 तक पूरा करने का टारगेट है. इन कॉरिडोर पर चार ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बन जाएंगे, जिनमें लाजपत नगर और नई दिल्ली शामिल हैं. निर्माणाधीन कॉरिडोर निम्न हैं-
- दिल्ली एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक के 23 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है.
- लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक के 8 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है.
- इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक के 12 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है.
- मजलिस पार्क से मौजपुर तक के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण फिलहाल चल रहा है.
- आरके आश्रम मार्ग से जनक पुरी पश्चिम तक के मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टर शॉट, दिल्ली मेट्रो के नए कॉरिडोर को दी मंजूरी