किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन (Farmers Protest) शुरू कर दिल्ली में कूच की तैयारी कर दी है. किसान दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच गये हैं. इसकी वजह से 13 फरवरी को ट्रैफिक जाम (Traffic Jaam) हो गया. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी तो मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड (Delhi Metro Record) तैयार कर दिया. दिल्ली मेट्रो का यह रिकॉर्ड 13 फरवरी का है. इस दिन किसान आंदोलन के बीच पुलिस ने सभी बॉर्डर सीज कर दिये. इसके चलते सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई. इसबीच 71.09 लाख लोगों ने अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए मेट्रो का सहारा लिया. यह मेट्रो में यात्रियों के सफर करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इसकी घोषणा 14 फरवरी को खुद डीएमआरसी (DMRC) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डालकर की है.
दरअसल दिल्ली हरियाणा से लेकर यूपी तक के किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतर गये हैं. किसान मंगलवार को दिल्ली कूच के लिए निकल पड़े. इसबीच दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर सील कर दिये. ऐसी स्थिति में दिल्ली एनसीआर (Delhi Ncr Traffic) में भारी जाम लग गया. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार के बीच लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ा. घंटों लगे जाम के बीच लोगों ने दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में सफर करना ही सही समझा. इसी के चलते 13 फरवरी को डीएमआरसी ने मेट्रो में सफर करने वाले लोगों से एक नया रिकॉर्ड बन गया है. डीएमआरसी (Delhi Metro Passengers Record) ने अपनी पोस्ट में बताया कि पिछले साल 4 सितंबर में सबसे ज्यादा 71.03 लाख लोगों ने सफर किया था. यह रिकॉर्ड 13 फरवरी को ब्रेक होकर 71.09 के साथ नया रिकॉर्ड तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ें- Congress NCP Merger: महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, कांग्रेस में शामिल होंगे Sharad Pawar
Delhi Metro broke its highest Passenger journeys record set in September 2023 by registering an unmatched 71.09 lakh passenger journeys on Tuesday (February 13, 2024), the highest ever daily passenger journeys. pic.twitter.com/xgtuEUS0dI
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 14, 2024
कुछ देर के लिए बंद कर दिये गये थे नौ मेट्रो स्टेशन
वहीं मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन के बीच सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डीएमआरसी ने नौ मेट्रो स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद कर दिया था. यह मेट्रो स्टेशन एक से दो घंटे तक बंद रहें थे. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को ही सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर (Farmers Protest) और सुरक्षा को देखते हुए नौ मेट्रो स्टेशन को बंद करने की संभावना जाहिर की थी. हालांकि 14 फरवरी को इन्हें बंद नहीं किया गया.
Sandeshkhali: प्रदर्शन के बीच बेहोश हुए सुकांत मजूमदार, जानिए क्यों मचा है हंगामा
यह हैं मेट्रो स्टेशन के पिछले तीन रिकॉर्ड
डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि पिछले साल यानी 4 सितंबर 2023 को सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर कर 71.03 लाख के साथ एक रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड 29 अगस्त 2023 को 69.94 लाख यात्रियों का था. अब 13 फरवरी को पिछले दोनों रिकॉर्ड टूटते हुए मेट्रो में एक दिन में 71.09 लाख यात्रियों ने यात्रा कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किसान आंदोलन से जाम हुई सड़कें, दिल्ली मेट्रो ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड