डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो राजधानी नई दिल्ली की जान बन चुकी है. महज 20 सालों में दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली एनसीआर के लोगों के दिल में अहम स्थान बना लिया है. अब दिल्ली के बारे में बिना मेट्रो के कल्पना करना असंभव सा लगता है. अब दिल्ली मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. साल 2021 में दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों का कुल मिलाकर 269 मिलियन घंटे की यात्रा के समय को बचाने में मदद की है. इससे लोगों को अपने गंतव्य ( destination) तक समय पर पहुंचने में मदद मिली है.
द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI) द्वारा किए गए एक रिसर्च में इस बारे में बताया गया है. रिसर्च में बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों का 269 मिलियन घंटे की यात्रा का समय बचाया है. यात्रियों द्वारा बचाया जाने वाला वार्षिक समय 2031 में दोगुने से अधिक 572.5 मिलियन घंटे तक हो जाएगा. ये आंकड़े इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि जहा एक तरफ दिल्ली सहित देश के हर बड़े शहरों में ट्रैफिक बढ़ने के कारण लोगो को अपने गंतव्य तक पहुचने में अधिक समय लग रहा है, वही दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो लोगों का समय बचा रही है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किया बड़ा बदलाव, लगेंगे नए X-BIS System
इसके अलावा डीएमआरसी ने 2021 में रोजाना राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों से 5 लाख से अधिक वाहनों को हटाने में मदद की है. ये आंकड़ा साल 2019 में करीब 4.74 लाख था जो अब पहले के मुकाबले बढ़ गया है. दिल्ली मेट्रो से हो रहे इन फायदों का असर प्रदूषण को कंट्रोल करने पर भी पड़ता है. डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो वातावरण से लगभग सात लाख टन प्रदूषकों को हटाने में भी मदद करता है. कई यात्री अपने निजी वाहनों को घर पर रखते हुए मेट्रो का उपयोग करते हैं.
ये भी पढे़ः दिल्ली मेट्रो में सफर कहीं कर न दे बीमार, COVID नहीं इससे रहना होगा सावधान
सोलर एनर्जी को भी दिल्ली मेट्रो लगातार उपयोग में ला रहा है. मौजूदा समय मे डीएमआरसी की सोलर पावर जनरेशन 37MW है. दिल्ली मेट्रो अपने regenerative ब्रेकिंग और मोडल शिफ्ट पहल के लिए कार्बन क्रेडिट का दावा करने वाला दुनिया का पहला रेल आधारित संगठन बना हुआ है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments