डीएनए हिंदी: दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर (MCD Mayor Election) आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. सदन में हंगामे के चलते अब तक दो बार मेयर का चुनाव टल चुका है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. AAP मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shaili Oberoi) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग की है. 27 जनवरी को इस मामले में सुनवाई हो सकती है.
आप प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने दायर याचिका में शीर्ष अदालत (Supreme Court) से तय समय में मेयर चुनाव कराने की मांग की है. शैली ने बीजेपी पर जान बूझकर हंगामा करने और चुनाव टालने का आरोप लगाया है.
हिमंत बिस्व सरमा के अचानक बदल गए सुर, पहले पूछा कौन हैं शाहरुख खान, फिर दिया सुरक्षा का आश्वासन
बीजेपी ने उठाए सवाल
वहीं, दिल्ली बीजेपी ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव से भाग रही है. वह पहले वोटिंग के दौरान सदन में हंगामा करती है और अब कोर्ट जा रही है. पता नहीं अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आने में कितना समय लगेगा. एक-दो महीने भी लग सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट का रुख करना आम आदमी पार्टी का मेयर चुनाव में देरी करने की एक साजिश है, क्योंकि AAP बहुमत को लेकर आश्वस्त नहीं है.
Video: बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर जावेद अख्तर ने ऐसा क्या बोल दिया, हर कोई कर रहा है प्रशंसा
2 बार टला मेयर का चुनाव
बता दें कि दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव 6 जनवरी को होना था, लेकिन आप और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते सदन में पार्षदों की वोटिंग नहीं हो पाई थी. आप ने आरोप लगाया था कि पीठासीन अधिकारी मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिला रहे थे. इसको लेकर बीजेपी और AAP पार्षद आमने-सामने आ गए थे. जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करने पड़ी थी. इसके बाद दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की थी. इस दिन भी हंगामे के चलते मेयर चुनाव की वोटिंग नहीं हो पाई. हंगामे के चलते सदन को स्थिगित कर दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mayor Election: MCD मेयर चुनाव को लेकर AAP-बीजेपी में टकराव, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला